सब छत पर सो रहे थे, घर में नीचे हो गया कांड
जनपद कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के गांव पिलखनी रनिया निवासी स्व जमुना प्रसाद की चौबीस बर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी फफूंद थाने के गांव महतेपुर निवासी चन्द्र भान के पुत्र योगेश के साथ 14 मई 2016 को शादी हुई थी।
औरैया। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने पति से मायके जाने के लिए कहा लेकिन पति ने लॉकडाउन का कहकर मना कर दिया। रात्रि में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई।
जनपद कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर के गांव पिलखनी रनिया निवासी स्व जमुना प्रसाद की चौबीस बर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी फफूंद थाने के गांव महतेपुर निवासी चन्द्र भान के पुत्र योगेश के साथ 14 मई 2016 को शादी हुई थी।
इंडियन सुपर स्टूडेंट: 16 साल में पूरी दुनिया को हिला दिया, पढ़ाई के लिए चढ़ गया पहाड़
ये है पूरी कहानी
शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे नवविवाहिता लक्ष्मी देवी ने अपने भाई ओम नरेश से फोन पर बात चीत हुई। बहन ने बताया सब कुछ ठीक है। खाना बनाने जा रही हूं। जिसके बाद में पति शाम को खेतो से घर आया तो मृतका ने मायके जाने के लिए पति से जिद करने लगी लेकिन पति ने लॉक डाउन का कहकर मना कर दिया। जिसके बाद सभी लोग खाना खा कर छत पर सो गये।
नवविवाहिता अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ मे कमरे में सो गई। रात्रि में नवविवाहिता ने रस्सी का फंदा बनाकर फाँसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। बच्चों के रोने पर जब सास मीरा देवी जागी और कमरे में देखा तो कमरा अंदर से बंद था। घर वालो को जगाया जिसके बाद में कुंडी तोड़ कर कमरे में देखा तो नवविवाहिता फाँसी पर झूल रही थी।
हत्याओं से हिला दिल्ली: हथौड़ा मैन से कांप उठा हर कोई, मिली लाशें ही लाशें
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ससुरालीजनों ने फांसी का फंदे से उतारकर नीचे फर्स पर लिटा दिया और मृतका के परिजनों व पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय, थानाध्यक्ष राजेश सिह, फोरेंसिक टीम के साथ पहुचे और जांच पड़ताल की। मृतका के दो बच्चे पुत्र कार्तिक ढाई वर्ष व पुत्री छोटी तीन माह की है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर नही मिली है।
रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया
दिल्ली में तबाही: देखते ही देखते बह गए कई घर, सरकार की भी उड़ी नींद
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।