Agra News: नई बोतल में ‘नकली’ शराब! घर में की जा रही थी हरियाणा और दिल्ली से लाई गई शराब की रीफिलिंग, पुलिस ने मारा छापा

Agra News: आगरा में नकली शराब को असली बनाकर बेचा जा रहा था। सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में भरकर, महंगी कीमत में बेचा जा रहा था। घर के अंदर शराब की अवैध तरीके से रीफिलिंग की जा रही थी। पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update:2023-07-20 15:06 IST
Fake Liquor Case Raid by Police, Agra

Agra News: आगरा में नकली शराब को असली बनाकर बेचा जा रहा था। सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में भरकर, महंगी कीमत में बेचा जा रहा था। घर के अंदर शराब की अवैध तरीके से रीफिलिंग की जा रही थी। पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ सौ बोतल नकली शराब बरामद की है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल और ढक्कन भी बरामद किए गए है। पुलिस ने आरोपी अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दो और नामों का खुलासा किया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ऐसे चल रहा था नकली शराब बनाने का गोरखधंधा

कम समय में ज्यादा दौलत कमाने की चाहत में अनुज इस पूरे कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अनुज दिल्ली और हरियाणा से कम कीमत वाली शराब की बोतलें खरीद कर लाता था। आगरा में कबाड़ियों से महंगी शराब की खाली बोतलें खरीदता था। इसके बाद महंगे ब्रांड की शराब के रैपर छपवाता था। सस्ती शराब को खाली बोतलों में भर देता था। उन बोतलों पर महंगे ब्रांड के लेबल लगा देता था। बोतल को सील बंद कर देता था। आरोपी अनुज लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।

शराब की रिफिलिंग कर मोटी कमाई कर रहा था। पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर आरोपी के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित घर पर छापा मारा। इस पूरे गोरखधंधे का भंडाफोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस अनुज के दोनों फरार साथियों की तलाश में जुट गई है ।

आसपास की शराब ठेकों पर सप्लाई कर रहा था नकली शराब

अनुज ने नकली शराब को खपाने के लिए आसपास के शराब ठेकों पर सांठगांठ कर ली थी। शराब ठेके के कर्मचारियों से मिलीभगत कर अनुज शराब की खपत कर रहा था। शराब की रीफिलिंग करने के बाद अनुज उन्हें ठेके के कर्मचारियों को बेच देता था। शराब बिक्री से होने वाले मुनाफे को सभी आपस में बांट लेते थे।

Tags:    

Similar News