नकली आरटीओ बन वाहनों से करते थे वसूली , चढ़े पुलिस के हत्थे 

देहात कोतवाली पुलिस ने नकली आर टी ओ बन देर रात हाइवे पर ट्रकों व अन्य गाड़ियों से वसूली करने वाले तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी उगाही किये गये रुपये भी बरामद हुये हैं । इनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है । ;

Update:2018-12-28 17:46 IST

बहराइच: देहात कोतवाली पुलिस ने नकली आरटीओ बन देर रात हाइवे पर ट्रकों व अन्य गाड़ियों से वसूली करने वाले तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी उगाही किये गये रुपये भी बरामद हुये हैं। इनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े.......गोरखपुर : आरटीओ ऑफिस में एंटी करेप्शन टीम का छापा, कई गिरफ्तार

थाना दरगाह इलाके के रहने वाला भोंदू मिनी ट्रक में भूंसी लादकर बाराबंकी जा रहा था। जब वो टिकोरा मोड़ से आगे निकला तो एक बोलेरो जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार व एस डी एम लिखा था,उसपर सवार तीन लोगों ने उसे रोककर खुद को आर टी ओ बताते हुये दो हजार रुपये लेने के साथ ही उसका डी एल भी अपने पास रख लिया। लेकिन चालक को शक होने पर उसने कोतवाली देहात पुलिस को इसकी सूचना दे दी । जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो सवार लोगों से पूछताछ की तो उनका भांडा फूट गया। पुलिस तीनों जालसाजों को गाड़ी समेत थाने ले आयी तलाशी में उनके पास से वसूले गये रुपये व चालक का लाइसेंस बरामद हुआ।

यह भी पढ़े.......एटा: DM अमित किशोर और SSP अखिलेश कुमार चौरसिया ने एआरटीओ ऑफिस छापा मारा

सी ओ त्रयम्बक दुबे ने बताया की तीनों जालसाज बोलेरो गाड़ी जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार व एस डी एम लिखा है। उसी से देर रात नकली आर टी ओ बन अधिकतर बाहर की गाड़ियों से अवैध वसूली करते थे। इनकी पहचान इंद्रदेव , विपिन व संतोष के रूप में हुई है। इनके पास से वसूली किये गये चार हजार छह सौ रुपये व मिनी ट्रक चालक का डी एल बरामद हुआ है । इनके खिलाफ धारा 419/420 के तहत देहात कोतवाली में मुक़दमा दर्जकर तीनो को जेल भेजा जा रहा है ।

यह भी पढ़े.......कूड़े के ढेर में भारी तादाद में मिले ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ ऑफिस ने शुरू की जांच

Tags:    

Similar News