Fatehpur News: 15 दिन में सड़क गड्ढा मुक्त ना होने पर पीडब्ल्यूडी आफिसों का घेराव, BKU अराजनीतिक की चेतावनी

Fatehpur News: फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि सड़क गड्ढा मुक्त ना होने पर पीडब्ल्यूडी आफिसों का घेराव किया।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2022-11-21 20:13 IST

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक दल की मासिक बैठक

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक दिवसीय दौरे पर आए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक दल (Bharatiya Kisan Union non political Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान (National President Rajesh Singh Chauhan) ने 15 दिन का समय देते हुए कहा है कि अगर इस दौरान सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं होती हैं तो प्रदेश के सभी पीडब्ल्यूडी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।

नहर कॉलोनी परिसर में मासिक बैठक

जिला मुख्यालय स्थित नहर कॉलोनी परिसर में मासिक बैठक में शामिल होने आए चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद अदा करते हैं कहा कि इस बार धान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसान के खाते में पैसा आ रहा है।

सड़कें गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 दिन का दिया समय

साथ ही उन्होंने कहा कि गड्ढा मुक्त की बात जो कही गई है वह निराधार है 15 दिन का समय उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि अगर गड्ढा मुक्त सड़कें नहीं हुईं तो प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में किसान महापंचायत करने को मजबूर होगा। क्योंकि सड़क पर किसानों के बच्चे भी निकलते हैं जो गिरकर घायल हो रहे।

पूरे प्रदेश में धान खरीद, अन्ना मवेशियों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं: राष्ट्रीय अध्यक्ष

खाद खरीद में किसानों को हो रही दिक्कत को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में उनके कार्यकर्ता धान खरीद, अन्ना मवेशियों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार कर जिला स्तर पर निदान के लिए जिलाधिकारियों को कहा जाएगा, उन्होंने कहा कि फतेहपुर जिले में खाद्य सोसाइटी केंद्र में 1350 की जगह 1360 में डीएपी दिये जाने की जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद किसानों को तय रेट पर ही खाद्य दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सरकारी और प्राइवेट डीएपी खाद आ चुकी है और किसानों को खाद के लिए कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी।

मासिक बैठक में ये रहे मौजूद

मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम,जिला महामंत्री प्रीतम सिंह,राकेश सिंह,राजेश सिंह,भोला सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News