Jalaun News: ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर, वृद्ध की मौके पर मौत

Jalaun News: बेकाबू ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Report :  Afsar Haq
Update:2023-02-17 17:06 IST

File Photo of Crowd on spot (Pic: Newstrack)

Jalaun News: शुक्रवार की दोपहर को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां बेकाबू ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

जानकारी के मुताबिक घटना जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमसेरा मार्ग पर हुई। जहां अमखेड़ा के रहने वाले 65 वर्षीय सीताराम पुत्र मुकुंद लाल अपने एक रिश्तेदार बलवीर पुत्र रमेशचंद्र याज्ञिक निवासी चाकी के साथ बाइक से एक रिश्तेदारी में जालौन की तरफ जा रहे थे। जब वह जालौन बंगरा मार्ग स्थित कमसेरा के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार से फल लेकर आ रहे एक ऑटो ने सामने से बाइक में सीधी टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार उछलकर खेत में जा गिरे। हादसे में सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक ऑटो छोड़कर मौके से भाग गया।

घायल को रेफर किया गया जिला अस्पताल

इस घटना को देख वहां से निकलने वाली राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही इस घटना के बारे में मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी। मृतक सीताराम अमखेड़ा में अपने दामाद के घर में पिछले 10 साल से रह रहा था और वह आज बलबीर के साथ एक रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है, फिलहाल इस घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है।

Tags:    

Similar News