Fatehpur News: बाइक और स्कूटी की आपस में भिडंत, महिला सहित दो की मौत, दो की हालत गंभीर

Fatehpur News: हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील तिराहे के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार स्कूटी सवार से टकरा गए। हादसे में स्कूटी सवार सोनू 28 वर्ष की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता बेटा था।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-11-24 21:42 IST

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव के रहने वाले फूल सिंह लोधी का 28 वर्षीय पुत्र गांव के रहने वाले राजेश के 25 वर्षीय पुत्र अंशुमान के साथ स्कूटी से एक निमंत्रण में हुसैनगंज की और जा रहा था। उसी समय हुसैनगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के रहने वाले राकेश का 21 वर्षीय पुत्र सत्यम अपनी मौसी राम प्यारी 30 वर्ष के साथ बाइक से घर वापस आ रहा था।

दो की हालत गंभीर

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील तिराहे के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार स्कूटी सवार से टकरा गए। हादसे में स्कूटी सवार सोनू 28 वर्ष की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता बेटा था। बाइक पर बैठी महिला राम प्यारी की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने महिला और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तहरीर पर होगी कार्यवाही - डीएसपी

घायल दोनों युवकों को 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि बाइक और स्कूटी के टक्कर में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हुई है और एक युवक घायल हुआ है। अगर दोनों परिवार के लोग तहरीर देते है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी।

Tags:    

Similar News