Fatehpur News: खेत की रखवाली कर रहे किसान का नाले में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Fatehpur News: मौके पर पहुंचे किसान के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में खेत की रखवाली करने गए किसान का शव नाले में मिलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे किसान के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि किसान बीते दिन खेत की रखवाली करने गए थे, तभी से गायब हो गए थे।
खेत में नहीं मिलने पर तलाश रहे थे परिजन
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीर इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले 53 वर्षीय किसान सर्वेश अवस्थी खेत की रखवाली करने शनिवार को शाम घर से भरतपुर गांव स्थित खेत में गए थे। रात में उनके परिवार वाले खेत पर गए लेकिन वो वहां नहीं मिले। परिजनों ने आसपास तलाशा लेकिन किसान का कुछ पता नहीं चल सका। निकट के गांवों तक उनकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कोई उनके बारे में कुछ बता नहीं सका। इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि किसान का शव भरतपुर गांव के पास स्थित नाले में पड़ा हुआ है। ये जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रो-रोकर बेहाल परिजन किसान की हत्या किए जाने का आरोप लगाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके गले में गमछे से फंदा लगा हुआ है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसान की हत्या कर वहां शव फेंका गया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि एक किसान का शव नाले में मिला, जिनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। किसान की किसी से रंजिश जैसी बातों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से इस मामले में और अधिक जानकारी मिलेगी। जिसके आधार पर जल्द से जल्द इस मामले का राजफाश कर दिया जाएगा।