Fatehpur News: बीच चौराहा दो गुटों में मारपीट, नदारद रही पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस, वीडियो वायरल
फतेहपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें बीच चौराहा पर एक युवक को कुछ लोग पकड़कर लात घूंसे से जमकर पिटाई करते दिख रहे है।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक दिन रात मेहनत कर रहे हैं। एसपी ने जनपद में भीड़भाड़ वाली जगहों के साथ-साथ चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई है। लेकिन, ऐसा होता दिखाई नही दे रहा है। इसका ताजा उदाहरण बीच चौराहा पर दो गुटों में हुई मारपीट है। चौराहा पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नही है। मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फतेहपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें बीच चौराहा पर एक युवक को कुछ लोग पकड़कर लात घूंसे से जमकर पिटाई करते दिख रहे है। वायरल वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि मारपीट करने का यह वीडियो शहर के बीच पत्थर कटा चौराहा का है। जहां एक युवक शराब पीकर अंडे की दुकान में अंडे खा रहा था। तभी कुछ युवकों ने उससे जबरन शराब पिलाने को कहा जिसको लेकर विवाद होने पर उक्त युवकों ने मिलकर युवक की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त चौराहे पर मारपीट हो रही थी, उस समय ट्रैफिक पुलिस के दो होमगार्ड मौजूद थे, जिन्होने चौकी या कोतवाली पुलिस को सूचना देना उचित नहीं समझा, कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां रोजाना शराब पीने के बाद मारपीट होती है। लेकिन, किसी पुलिस कर्मी की ड्यूटी न होने से दबंगों का हौसला बढ़ा हुआ है।
इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है। कोतवाली पुलिस का एक ही रटा रटाया जवाब छोटी मोटी मारपीट होती रहती है। फिर भी जांच के बाद कार्यवाही होगी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने जांच का आदेश दिया है कोतवाली पुलिस को कार्यवाही का निर्देश।