Fire in Noida: नोएडा सेक्टर तीन में बहुमंजिला फैक्ट्री लगी भयंकर आग, अग्निशमन की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची
Fire in Noida: किसी भी त्रासदी को टालने के लिए आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है।
Fire in Noida: नोएडा सेक्टर तीन में बहुमंजिला फैक्ट्री में आज दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग भयंकर आग लग गई। कुछ ही देर में आग जबरदस्त ढंग से फैल गई। आग की भयावहता को देखते हुए फैक्ट्री को खाली करा लिया गया है अग्निशमन की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। किसी भी त्रासदी को टालने के लिए आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है। आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर से देखी जा सकती हैं। धुएं के बहुत बड़ा गुबार उठ रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल आग से हुए नुकसान की जानकारी नहीं हो सकी है विवरण की प्रतीक्षा है।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई थी। जिसे सबसे ऊंची बिल्डिंगों में से एक माना जाता है। सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा इमारत के 18वें तल पर पड़े खाली गत्ते के डिब्बों में आग लगी थी जिससे हड़कंप मच गया था। हालांकि इस आग पर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत काबू पा लिया था। नोएडा के सेक्टर तीन के सी-14 स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में आज लगी भीषण आग भयावह है। कृष्णा इंडस्ट्रीज नाम से संचालित यह फैक्ट्री बहुमंजिला इमारत में है। आग लगने की घटना सेक्टर-तीन स्थित टी सीरिज चौराहा और सेक्टर-दो फायर स्टेशन के बीच हुई है। आग इतनी भीषण है कि जिले के सभी अग्निशमन केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। फेज एक फायर स्टेशन प्रभारी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौके पर कमान संभाले हैं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।