इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में लगी भीषण आग, आसपास के लोगों में अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रानिक शो रूम में अचानक तेज धमाके के बाद उपरी मंजिल में आग लग गई। कुछ ही देर में यह आग इतनी विकराल हो
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रानिक शो रूम में अचानक तेज धमाके के बाद उपरी मंजिल में आग लग गई। कुछ ही देर में यह आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास के लोग अपने घरों से जान बचा कर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकाला। वहीँ फायर ब्रिग्रेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में तीन घन्टे से अधिक समय लगा दिया।
कहां हुआ हादसा?
- गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित एम ब्लाक में इलेक्ट्रानिक शो रूम है, जिसमें बड़ी संख्या में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी थे।
- यह शो रूम कत्था व्यापारी व्यापारी लक्ष्मी शंकर के बेटे गोविन्द गुप्ता का था।
- गोविन्द गुप्ता की यह फर्म कूलिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से थी।
- वह अपने परिवार के साथ इसी शो रूम में पीछे की तरफ रहते थे।
- जिस वक्त शो रूम में आग लगी वह अपने परिवार के किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने चारो तरफ से घेरा बंदी कर आग को आगे बढ़ने नही दिया। इसके बाद फायर ब्रिग्रेड की दर्जनों गाड़ियों को पूरी तरह से आग पर काबू पाने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।आग लगने के बाद गली हुई प्लास्टिक ने आग में घी काम किया। वहीँ टीवी की पिक्चर ट्यूब और फ्रिज के कम्प्रेसर धमाके के साथ फट कर आग को विकराल करते चले गए।
गोविंद नगर इन्स्पेक्टर संजय मिश्रा के मुताबिक बीती रात इलेक्ट्रानिक शॉप में आग लगने की सूचना मिली थी जिसपर फायर ब्रिग्रेड की टीम ने देर रात तक आग पर काबू कर लिया था। किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।