लखनऊ का Savvy Grand Hotel जलकर ख़ाक: बड़ी घटना टली, दमकल की 5 गाड़ियों ने आग को बुझाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित होटल सैवी ग्रैंड में भीषण आग लग गई है। बुधवार शाम अचानक आग लगने से होटल में अफरातफरी का माहौल रहा।;

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  aman
Update:2022-04-13 19:25 IST

fire in savvy grand hotel lucknow

Lucknow: राजधानी के विभूति खंड थानांतर्गत सैवी ग्रैंड होटल में भयंकर आग लग गई है। जिसके बाद, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शाम क़रीब पौने सात बजे आग लगी। उसके बाद, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

बहरहाल, आग बुझाने का कार्य जारी है। आस-पास के लोगों को हटा दिया गया है। सभी को होटल से निकाल लिया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा। लेकिन, मौके पर पुलिस व फायर के अधिकारी मौजूद हैं।



विभूति खंड फायर स्टेशन की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास के लोग सकते में आ गए थे। हालांकि, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते आग को फैलने से बचाया गया। नहीं तो होटल के बगल में ही पेट्रोल पंप था। यदि आग की लपटें फैलती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।


शीशा तोड़कर अंदर घुसे दमकल कर्मी

दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में पूरी मेहनत झोंक दी। फायर कर्मियों ने बेसमेंट का शीशा तोड़कर आग को बुझया।


बता दें कि करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी। अब जब आग बुझ गई है, तो धुएं के कारण सांस लेने में आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई

Tags:    

Similar News