स्टंट करने के दौरान झुलसे कांवड़िए, शामली सीएचसी में चल रहा इलाज

एक मामूली सा स्टंट किस कदर हावी पड़ सकता है इसका एक नजारा शामली में देखने को मिला। जहां स्टंट देखाते हुए आधा दर्जन कांवड़िए आग में झुलस गए। एक कावंड़िया मुंह में मिट्टी का तेल लेकर स्टंट दिखा रहा था। आनन-फानन में कांवड़ियों और शिविर में मौजूद लो

Update:2017-07-20 14:31 IST

शामली: एक मामूली सा स्टंट किस कदर हावी पड़ सकता है इसका एक नजारा शामली में देखने को मिला। जहां स्टंट देखाते हुए आधा दर्जन कांवड़िए आग में झुलस गए। एक कावंड़िया मुंह में मिट्टी का तेल लेकर स्टंट दिखा रहा था। आनन-फानन में कांवड़ियों और शिविर में मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर प्राथमिक उपचार शुरू किया। डायल-100 ने कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।

क्या है मामला?

- सोनीपत के कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से गंगाजल की बड़ी कांवड़ लेकर अपने गंतव्य लौट रहे थे।

- जत्थे में शामिल एक ट्रैक्टर-ट्राली में ऊपर की तरफ बहुत से कांवड़िये थे।

- शिव-पार्वती का नृत्य कार्यक्रम चल रहा था। कांवड़ियों का यह जत्था आदर्शमंडी के कस्बा बनत में पेट्रोल पंप के पास एक शिविर में रुका था।

- तभी एक कांवड़िया मुंह में मिट्टी का तेल लेकर आग के स्टंट दिखाने लगा।

- अचानक ही आग ऊपर की तरफ न जाकर नीचे ट्रैक्टर-ट्राली पर बिछाए गए दरे पर गिर गई जिससे उसमें आग लग गई।

- आनन-फानन में कांवड़ियों ने दरे को नीचे फैंक दिया।

- दरा नीचे साइकिल से कांवड़ ला रहे सुनील, सुरेंद्र व रामचंद के ऊपर गिर गया। जिससे तीनों कांवड़िये आग में झुलस गए।

- वहीं ट्रैक्टर ट्राली पर स्टंट दिखा रहा कांवड़ियां विक्रम और उसका साथी जितेंद्र भी आग में झुलस गए।

कांवड़ियों में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने साइंकिल सवार तीनों कांवड़ियों के ऊपर से दरा खींचकर फैंका लेकिन तब तक तीनों कांवड़िये काफी झुलस गए थे। इसके बाद शिविर में मौजूद लोगों ने 108 और डायल-100 को सूचना दी।

विक्रम-जितेंद्र का शिविर में ही उपचार किया गया जबकि साइकिल सवार तीनों कांवड़ियों सुनील, सुरेंद्र व रामचंद्र को एंबुलेंस से शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में रैफर कर दिया गया।

Similar News