व्यापारियों के हित का हमेशा रखा जाएगा ध्यान - मंत्री बृजेश पाठक
अमीनाबाद मार्केट में फायर स्टेशन का शिलान्यास करने मुख्य अतिथि के रूप में कानून मंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। अमीनाबाद स्तिथ झंडे वाली पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता व व्यापारियों मंत्री बृजेश पाठक का भव्य स्वागत किया।
लखनऊ: अमीनाबाद मार्केट में फायर स्टेशन का शिलान्यास करने मुख्य अतिथि के रूप में कानून मंत्री बृजेश पाठक पहुंचे। अमीनाबाद स्तिथ झंडे वाली पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता व व्यापारियों मंत्री बृजेश पाठक का भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें ......जैव ऊर्जा के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बृजेश पाठक ने की शिरकत
बता दें कि पिछले कुछ समय में अमीनाबाद में आग लगने की कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे व्यापारियों की लगातार यह मांग रही है कि क्षेत्र में फायर स्टेशन हो, जो आग लगने के तुरंत बाद घटना को नियंत्रित कर सके। चूंकि अमीनाबाद बाद सघन व्यापारिक एरिया है। इसलिए यहां पर किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर नुकसान होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें ......बृजेश पाठक- UP देश का पहला राज्य, जिसमें सभी जिलों में लोक अदालतों का गठन किया गया
व्यापारियों के हित का ध्यान हमेशा रखा जाएगा
मंत्री बृजेश पाठक ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि व्यापारियों के हित को हमेशा ध्यान में रखा जायेगा। उन्होंने कहा 25 वर्षों से व्यापारियों की यह मांग रही है जो पूरी हो रही है। यह स्टेशन लगभग 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़ से निजात दिलाने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज ने कहा कि इस कार्य से व्यापारी वर्ग बहुत खुश है और सभी के सहयोग से यह कार्य हो पा रहा है।