Firozabad: बारात में जा रही कार की स्टेयरिंग फेल, हादसे में कई लोगों की मौत
एटा जा रही बारात में स्कार्पियों गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिससे गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए।;
फ़िरोज़ाबाद: जसवंतनगर के गांव भगवानपुरा से गांव बलू के नगरा अवागढ़ बारात एटा जिला जा रही थी। इस दौरान भीषण हादसा हो गया। बारात मे स्कॉर्पियो गाड़ी में आधा दर्जन लोग सवार थे। तभी फिरोजाबाद के सिरसागंज कटफोरी के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई। गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए।
इस हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिये इटावा के सरकारी हॉस्पिटल ले गये, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक, एक व्यक्ति के शव को परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम कराये ले गये।
2 व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया है। जबकि अन्य 2 लोग जो घायल है उनके अन्य किसी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें, घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र कटफोरी के समीप की है।