Firozabad News: मैनपुरी चुनाव के बाद शिवपाल को फिर मिलेगा धोखा, मुलायम के समधी हरिओम यादव ने कहा

Firozabad News: रामगोपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि शकुनि रामगोपाल यादव पार्टी को आगे नहीं बढ़ने देंगे और वर्तमान में हारती की जो हालत है वो उन्ही के वजह से है।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2022-11-24 12:16 IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिओम यादव 

Firozabad News: स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के समधी और पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिओम यादव ने कहा है कि इस मैनपुरी उपचुनाव के बाद शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी से फिर धोखा मिलेगा। उन्होंने पार्टी नेता और सांसद रामगोपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि शकुनि रामगोपाल यादव पार्टी को आगे नहीं बढ़ने देंगे और वर्तमान में हारती की जो हालत है वो उन्ही के वजह से है।

मैनपुरी चुनाव पर क्या बोले?

उन्होंने कहा कि मैनपुरी चुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है। भाजपा के प्रत्याशी रघुराज शाक्य 8 तारीख को विजय घोषित होंगे।

इस सवाल पर कि चाचा-भतीजा इस समय एक मंच पर हो गए हैं, इससे राजनीतिक समीकरण पर क्या फर्क पड़ेगा का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी और हर वर्ग का समर्थन है। हमने आपको बता दिया भारतीय जनता पार्टी और कार्यकर्ता पूरे तन मन से इस चुनाव में लगे हुए हैं और हर वर्ग के लोग लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव कभी नहीं चाहते कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी में आए। हम भी पार्टी में 30 से 35 साल रहे हैं लेकिन कभी भी रामगोपाल ने शिवपाल का कभी भला नहीं चाहा और ना ही उनके लोगों का भला चाहा। अखिलेश जी जिस दिन रामगोपाल को पार्टी से निकाल देंगे तो समाजवादी पार्टी आगे मजबूत हो जाएगी नहीं, तो जब तक चश्मा (रामगोपाल यादव) रहेगा तब तक समाजवादी पार्टी का ग्राफ घटेगा ओर घट रहा है।

उन्होंने कहा कि नेताजी जिंदा थे विधानसभा के चुनाव में तब भी शिवपाल यादव ने समर्पण कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी उनके साथ धोखा हुआ। अब भी उन्होंने परिवार के लिए समर्पण किया है धोखा फिर मिलेगा उनको। शिवपाल यादव को कुछ मिलने वाला नहीं है। अखिलेश यादव पूरी तरह से रामगोपाल यादव के गिरफ्त में हैं। समाजवादी पार्टी गर्त में चलती चली जाएगी।

एक सवाल पर की क्या अर्पणा यादव चुनाव प्रचार में भाग लेंगी का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि अर्पणा का हम नहीं कह सकते कि वह आएगी या नहीं। भारतीय जनता पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन करेंगे और जिस दल ने हमें जिम्मेदारी दी है उस पर निष्ठा से काम करेंगे।

Tags:    

Similar News