Firozabad News: नलकूप विभाग में चोरी करते हुए चौकीदार ने रंगे हाथ पकड़ा चोर
Firozabad News: दिवाली की रात चोर ताला तोड़ कर अंदर घुस गया। जब चोर उसमें रखे सामान को ले जाने का प्रयास कर रहा था, तभी कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसे रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया।;
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में सिंचाई विभाग में नलकूप विभाग के एक कार्यालय का बृहस्पतिवार की रात चोर ने ताला तोड़ कर अंदर घुस गया। जब चोर उसमें रखे सामान को ले जाने का प्रयास कर रहा था, तभी कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उसके रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ लिया। कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित से पूछताछ कर चली गई।
चोर पकड़ा गया
वृहस्पतिवार की रात दीपोत्सव के त्यौहार पर एक चोर नलकूप विभाग के कार्यालय में ताला तोड़ कर घुस गया। उसने कार्यालय में रखे सामान को चोरी कर ले जाने का प्रयास किया, तभी वहां पर तैनात कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपित के कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया। इसके बाद उसे पकड़ कर एक कमरे में बैठा लिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। सूचना के बाद कर्मचारियों ने 112 नंबर पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित से जानकारी की और उससे पूछताछ के बाद उसको वहीं छोड़ कर लौट गई।
जिसके बाद से पकड़ा गया चोर वहीं बैठा हुआ है और कर्मचारी उसकी सुरक्षा किये हुये हैं। इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि चोरी के प्रयास की सूचना 112 पर मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उससे पूछताछ के बाद पता चला है कि पकड़ा गया व्यक्ति मंदबुद्ध बताया गया है। जिसके बाद पुलिस उसे उनकी सुरक्षा में छोड़ आई थी। उन्होंने बताया कि अगर कोई तहरीर देगा तो उसे पकड़ कर थाने लाया जायेगा।
चौकीदार यतेंद्र कुमार ने बताया कि चोर को स्थानीय लोगों की मदद से रंगे हाथ पकड़ा था। उसने बताया कि सूचना के बाद भी थाना पुलिस नहीं पहुंची।