हाईकोर्ट: UP में ई-कोर्ट का आगाज, जानें कैसा रहा पेपरलेस कोर्ट का पहला दिन
इलाहाबाद: हाईकोर्ट में ई-कोर्ट का आगाज हो गया। कोर्ट संख्या- 9 में सोमवार सुबह पहली पेपरलेस ई-कोर्ट बैठी, तो अधिवक्ताओं की भीड़ लग गयी। सबसे पहले कंपनी मैटर की 6 रिटें ई-कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुई।
न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र ने अपने सामने रखे माॅनीटर का बटन दबाकर सुनवाई प्रारंभ की। उस वक्त रिट उनके सामने कागज के रूप में नहीं बल्कि माॅनीटर पर थी। हालांकि, बहस करने आए अधिक्ताओं के पास पहले की तरह हार्डकॉपी थी। ई-कोर्ट में वकीलों के लिए भी लैपटॉप या टैबलेट से देखकर अपना मुकदमा बहस करने की छूट है।
मगर कोई भी अधिवक्ता पहले दिन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ नहीं था। वकीलों ने पुरानी परंपरा के अनुसार ही अपना मुकदमा बहस किया। जबकि कोर्ट के सामने उनकी रिट माॅनीटर पर थी। कंपनी मामलों के अलावा कुछ ट्रांसफर एप्लीकेशन और रिवीजन के प्रार्थना पत्रों पर भी ई-कोर्ट में सुनवाई हुई। मुकदमा बहस करने के अलावा वकीलों ने ई-फाइलिंग की प्रक्रिया भी समझी।
हालांकि, अभी ई-फाइलिंग को लेकर अधिवक्ताओं में काफी भ्रम है। हाईकोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी इस भ्रम को दूर करने मे लगे हुए हैं।