बहराइच: सोमवार की सुबह चोखेपुरवा गांव में हाईटेंशन तार में उतरे करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई बुरी तरह से झुलस गये। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें लाठी-डंडो की मदद से तार से छुड़ाया। उसके बाद इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। जहां दोनों भाइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ये है पूरा मामला
फखरपुर थाना क्षेत्र के चोखेपुरवा गांव निवासी रमेश के दो पुत्र सत्यम व अनुभव आज सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले हुए थे। रास्ते में पहले से ही एक हाईटेंशन तार टूटकर गिरा पड़ा था। जिसको स्कूल जा रहे दोनों भाई देख नहीं पाए। अनुभव का पैर हाईटंशन तार पर पड़ते ही वह करंट की चपेट में गया।
बच्चों को तड़पता देख रामकौरा देवी, संतोष कुमार, मीना देवी व रमेश दौड़े तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। पांच लोगों को करंट की चपेट में देखकर पूरे गांव में हाहाकार मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद उन पांचों को हाईटेंशन तार की चपेट से बाहर निकाला गया। सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।