कोलकाता: दक्षिणी कोलकाता के तारातला इलाके में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे माजेरहाट फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से तीन लोगों की हालात नाजुक बनी हुई है। वहीं मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सेना की वहां पर ड्यूटी लगाई गई है। बता दे कि कोलकाता में हाल के समय में पुल टूटने या ढहने की यह तीसरी बड़ी घटना है।
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राहत कार्य पर नजर रखी जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक की गई है। साथ ही, पुलिस से हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है।
ये भी पढ़ें...कोलकाता: 14 नवजात बच्चों के शव प्लास्टिक के थैले में लिपटे मिले