UP में 14.71 करोड़ यूनिटों को आज से मिलेगा 5 किग्रा प्रति यूनिट खाद्यान्न निशुल्क

प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से योजना के तहत 31 मई तक वितरण होने वाले 14.71 करोड़ यूनिटों पर मई में 5 किग्रा प्रति यूनिट खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।;

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Monika
Update:2021-05-20 11:44 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana)  के तहत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों (Household ration cards) पर आज से खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से योजना के तहत 31 मई तक वितरण होने वाले 14.71 करोड़ यूनिटों पर मई में 5 किग्रा प्रति यूनिट (3 किग्रा गेहूं व 2 किग्रा चावल) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत इस माह अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण आज से प्रारम्भ होकर 31 मई तक चलाया जायेगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न की सुविधा इन्हीं तारीखों के मध्य ही मिलेगी । वन नेशन-वन कार्ड योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों व प्रवासी मजदूरों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से अपना खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खाद्यान्न वितरण 31 मई तक ई-पाॅस मशीनों के माध्यम आधार प्रमाणीकरण के उपरान्त कराया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओ.टी.पी. वेरिफिकेशन के माध्यम से 31 मई, को वितरण किया जायेगा।

गृहस्थी राशन कार्डों पर आज से खाद्यान्न वितरित (सांकेतिक फोटो ) सौ. से सोशल मीडिया  

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभ 

खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि प्रदेश के अन्त्योदय राशन कार्डधारकों से जुड़े 1,30,07,969 तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों से जुड़े 13,41,77,983 कुल 14,71,85,952 (लगभग 14.71 करोड़ यूनिटों) को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 14.71 करोड़ यूनिटों पर माह मई में 5 किग्रा प्रति यूनिट (3 किग्रा गेहूं व 2 किग्रा चावल) खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक उचित दर दुकान पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण का एक रोस्टर निर्धारित करते हुए सुविधाजनक ढंग से वितरण कराया जायेगा ताकि उचित दर दुकानों पर भारी भीड़ इकट्ठी न हो। कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर को देखते हुए ई-पाॅस से वितरण के समय प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाइजर और पानी आदि रखा जाए। इसके उपरान्त ही ई-पाॅस मशीन का प्रयोग किया जायेगा। उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू करते हुए सुनिश्चित किया जायेगा, कि, एक दुकान पर एक समय 5 से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस वितरण के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों की ड्यूटी पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई है , इस दौरान यूनिटों पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न निःशुल्क वितरित किये जाने, कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में हैण्डवाँश एवं सैनिटाइजर की उपलब्धता, घटतौली, ई-पाॅस मशीन से वितरण आदि का निरीक्षण किया जायेगा।

Tags:    

Similar News