फिर छलका शिवपाल का दर्द, बोले- इंतजार करो, पावर में आया तो करूंगा मदद

शिवपाल सिंह यादव के शब्दों में एक बार फिर मंत्री पद छिनने का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ विश्वासघाती लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वासघातियों से बच कर रहना है। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि इन्तज़ार करो, पॉवर में आते ही फिर से आपकी मदद करूंगा।

Update:2016-11-19 20:28 IST

इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि करेंसी बंद करना तानाशाही है। इफ्को द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इटावा पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक में रुपयों के लेनदेन पर केंद्र सरकार की पाबंदी से गरीब परेशान हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सहकारी बैंक किसानों के बैंक हैं, इससे किसान और गरीब बदहाल हो रहे हैं।

फिर छलका दर्द

-कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव के शब्दों में एक बार फिर मंत्री पद छिनने का दर्द छलक उठा।

-उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ विश्वासघाती लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं।

-पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि ऐसे विश्वासघातियों से बच कर रहना है।

-उन्होंने लोगों से कहा कि इन्तज़ार करो, पॉवर में आते ही फिर से आपकी मदद करूंगा।

भोजन पर भगदड़

-कार्यक्रम के खत्म होते ही गांव के भूखे लोग खाने के पैकेटों पर टूट पड़े।

-इस भगदड़ में शांति बनाने के लिए पुलिस को भी लोगों के साथ धक्का मुक्की करनी पड़ी।

-हालांकि, भगदड़ के दौरान ही कुछ पुलिस वाले भी खाने के पैकेटों से भूख मिटाते नज़र आए।

-कई लोग तो हंगामे के दौरान ज़मीन पर गिरा खाना बटोरकर ले जाते भी दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News