पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता के निधन से व्यापारियों में शोक की लहर

वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि के नेतृत्व में पूर्व सांसद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।;

Published By :  Ashiki
Report :  Ansh Mishra
Update:2021-04-10 19:17 IST

फाइल फोटो 

कौशाम्बी:प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि के नेतृत्व में पूर्व सांसद के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।अपने उदबोधन में रमेश अग्रहरि ने कहा कि सन 1984 से बाँदा संसदीय से निर्दलीय सांसद के चुनाव लड़ कर श्यामाचरण गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में व्यापारियों की आवाज को बुलंद कर लोकसभा सांसद बनकर राजनीतिक पहचान दिलाई।

एक युग का अन्त

उनके निधन से एक युग का आज अन्त हो गया। उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियो में अपना नाम दर्ज किया, श्याम बीड़ी के निर्माता के नाम से पूरे देश मे अपने ब्रांड को फैलाया और हज़ारो लोगो को रोजगार मुहैया कराने का काम किया। राजनीतिक जीवन मे बेदाग छवि रही निर्भीकता से व्यपारियो की शोषित लोगो की बात रखते थे। उनके समर्थकों व शुभचिंतको के साथ कोई अन्याय या दुर्व्यवहार करने की कोशिश किया तो उससे भी टकराने में पीछे नही रहते थे ।

ऐसे ईमानदार बेदाग छवि के उद्यमी नेता की असमय निधन पर आज जनता व्यापारी परिवार के लोग शोक में डूबे हुए है कि अब हमारी नुमाइन्दगी करने वाला ऐसा न्याय के प्रतीक निर्भीक नेता हमारे बीच नही रहे, जिनके पिता 35 वर्ष तक ब्लॉक प्रमुख रहे हो, बुंदेलखंड से प्रयागराज तक का राजनीतिक सफर तय करने वाले नेता को पार्टी ने किसी भी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव में उतार दिया तो वह लड़ने में पीछे नही रहते थे बडे मजबूती से चुनाव लड़ते थे और अपने समर्थकों का संरक्षण और सुरक्षा करते थे।

ऐसे नेता की क्षतिपूर्ति नही हो सकती व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना में शामिल होकर दुःख प्रकट किया और प्रार्थना किया कि ऐसे महान आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान दे।

शोक सभा व्यक्त करने वालों में प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी युवा जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी प्रान्तीय वरिष्ठ मंत्री हरिमोहन वर्मा नरोत्तमदास केशरवानी मंजर अब्बास राधेश्याम केसरवानी श्याम सुन्दर केसरवानी जगदीश केसरवानी गौरव केसरवानी मोहित केसरवानी रमन केसरवानी मोहम्मद इकबाल पप्पू हर्ष केसरवानी गोलू दीपक पाण्डेय बीरेन्द्र केसरी शिवम केसरी अंशुल केसरवानी अनुराग केसरवानी विपिन केसरवानी राजू केसरवानी सुशील मोदनवाल राज चौरसिया नेम चन्द्र अग्रहरि सुभाष केसरवानी राकेश अग्रहरि अध्यक्ष सुधीर केशरवानी अंकित केसरवानी प्रताप केसरवानी रविकांत केसरवानी राज केसरवानी कैलाश केसरवानी सतीष वर्मा सचिन केसरवानी रिंकू केसरवानी शुभम गुप्ता रमेश अग्रहरि दीपक साहू पवन केसरवानी सर्वेश साहू प्रमोद साहू नौसाद आदि तमाम लोगो ने दुख व्यक्त किया है।

Tags:    

Similar News