BJP के खिलाफ इन चार विधवाओं की लड़ाई, पार्टी के विधायक पर लगाया पतियों की हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश में भले ही सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के लिए सपा कांग्रेस गठबंधन, बसपा और सपा भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलो में जंग चल रही हो, मगर आगरा का एक ऐसा भी क्षेत्र है जहां पर एक ही परिवार की चार विधवा महिलाएं अन्याय और जुल्म के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। इन विधवा महिलाओं का कहना है कि वे इंसाफ की खातिर वोट मांग रही हैं।

Update:2017-02-08 12:35 IST

आगरा : उत्तर प्रदेश में भले ही सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के लिए सपा कांग्रेस गठबंधन, बसपा और सपा भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलो में जंग चल रही हो, मगर आगरा का एक ऐसा भी क्षेत्र है जहां पर एक ही परिवार की चार विधवा महिलाएं अन्याय और जुल्म के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। इन विधवा महिलाओं का कहना है कि वे इंसाफ की खातिर वोट मांग रही हैं।

क्या है पूरा मामला ?

-दरअसल बाह विधानसभा के मनौना गांव निवासी सुमन, विमलेष, ललता देवी और गुनमाला के पतियों को क्षेत्र के ही एक दंबग ने मरवा डाला।

-ललता देवी के पति शिव नारायन की जहां गोली मार कर हत्या की गई थी, वहीं गुनमाला के पति रामप्रकाष, विमलेष और सुमन के पति लक्ष्मी नारायन को टैंकर गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया।

-हालांकि दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ किया गया है कि मौत से पहले दोनों को बड़ी ही बेरहमी से मारापीटा गया था।

-एक ही परिवार में चार-चार विधावा हो जाने पर अब वे इंसाफ की खातिर वोट मांगती फिर रही हैं।

बीजेपी के खिलाफ है इन विधवाओं की लड़ाई

-चारों पिडिताओं का आरोप है की क्षेत्रीय बीजेपी विधायक राजा अरिदमन सिंह के ख़ास गुर्गे सुग्रीव सिंह ने अपने साथियो के साथ ही इन चारों को विधवा बनाया है।

-वो जनता से अपील कर रहे है की किसी भी हाल में भदावर घराने के प्रत्याशी को वोट न दे क्योंकि उनके पतियों की हत्या करने वाले दबंगों को राजघराने का संरक्षण प्राप्त है।

-गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार विधायक अरिदमन सिंह की जगह उनकी पत्नी पक्षालिका सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

Similar News