Raebareli News: चलते हुए ट्रक से माल चोरी करता था गैंग, लाखों रुपये कीमत की दवाइयां बरामद
Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने चोरों का ऐसा गैंग पकड़ा है जो चलते हुए ट्रक से माल चोरी करता था। पुलिस ने इनके कब्ज़े से लाखों रुपये कीमत की दवाइयां बरामद की हैं।;
Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने चोरों का ऐसा गैंग पकड़ा है जो चलते हुए ट्रक से माल चोरी करता था। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चलते ट्रक से चोरी की गई लाखों रुपये कीमत की दवाइयां बरामद की हैं। दरअसल पिछले दिनों भदोखर थाना इलाके (Bhadokhar police station area) में ट्रक चालक ने पुलिस से शिकायत की थी। ट्रक चालक ने जानकारी देते हुए बताया था कि जब वह प्रतापगढ़ दवाइयों की सप्लाई देने जा रहा था तब चलती ट्रक से उसकी दवाइयां चोरी हुई हैं।
कब्ज़े से तीन बाइक और एक लोडर बरामद
पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के इस्तेमाल से तीन संदिग्धों को उठाया था। पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने चलती ट्रक से दवाइयां चोरी करने की बात कुबूल कर ली। इनसे ज़्यादा पूछताछ की गई तो मेरठ के ऐसा संगठित गिरोह सामने आया जो कई प्रदेशों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देता था। इससे पूर्व भी लखनऊ के मड़ियांव में यह गैंग पकड़ा गया था। पुलिस ने गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से तीन बाइक और एक लोडर बरामद किया है।
दरअसल, इन्ही बाइक पर पीछे बैठा इनका साथी चलती ट्रक पर चढ़ जाते थे। ट्रक से माल निकाल के साइड में चल रही लोडर पर फेंकते थे। उसके बाद किसी स्टंटमैन की तरह दोबारा साथ साथ चल रही बाइक पर ट्रक से उतर कर उस पर बैठ जाते थे।
आरोपियों को जेल भेजा गया
थाना भदोखर पर पंजीकृत मुअसं- 486/2022 धरा- 379,411 संबंधित पुत्र इदरीश निवासी ग्राम लखीपुरा 24 नं0 गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 2-इस्लाम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तारापुरी 01 नं0 गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 3-आशिफ पुत्र इलियास निवासी मकबरा डिक्की थाना रेलवे रोड़ मेरठ, 4-सरताज पुत्र सरफराज निवासी तारापुरी 01 नं0 गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 5-रिजवान पुत्र मो0 अकरम निवासी लिसाड़ी रोड थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 6-आमिर पुत्र वफाती निवासी लिसाड़ी रोड शानदार गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 7-यामीन पुत्र मो0 शपिया निवासी खुशहाल कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 8-तलत हफीज उर्फ जावेद पुत्र हफीजुल्ला निवासी मोदीपुरम् पावली खास थाना कंकड खेड़ा मेरठ, 9-अफजल पुत्र इकबाल निवासी तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 10-अफ्फान पुत्र नौसाद निवासी शानदार गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को चोरी के 3,01,020 रुपये (चोरी की गयी दवाइयों के बेचने से प्राप्त), 03 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद छोटा हाथी के साथ थाना क्षेत्र के झकरासी बाग से गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाना भदोखर पर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है ।