Khan Mubarak: छोटा राजन के शार्प शूटर कुख्यात अपराधी ख़ान मुबारक की मौत, हरदोई के अस्पताल में था भर्ती
Khan Mubarak: खान मुबारक की होरदोई जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटा राजन का शार्प शूटर था मुबारक।;
Khan Mubarak Death: हरदोई जेल में बंद कुख्यात अपराधी और छोटा राजन के शार्प शूटर ख़ान मुबारक की ज़िला अस्पताल हरदोई में मौत हो गई। बीते दिनों हरदोई जेल में तबियत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। खान मुबारक उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर में से एक था।
पुलिस अधिकारी बच रहे जवाब देने से, 2020 से था जिला कारागार में निरुद्ध
शार्प शूटर खान मुबारक हरदोई जिला जेल में छह मार्च 2020 को लाया गया था। बीते तीन वर्षों से खान मुबारक हरदोई जिला कारागार में ही बंद था। खान मुबारक की हुई मौत पर फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो खान मुबारक को निमोनिया हो गया था, बीते कई समय से उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई है। खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर था। खान मुबारक के ऊपर दर्जनों अपराधिक मुकदमा दर्ज थे। हरदोई आने से पहले खान मुबारक लखनऊ की जेल में बंद था।
Also Read
लखनऊ जेल से हरदोई जेल में किया गया था शिफ्ट
लखनऊ की जेल में बंद खान मुबारक को उत्तर प्रदेश शासन में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी। शासन द्वारा यह योजना पहले सीतापुर जिला कारागार में भेजने की बनाई थी लेकिन वर्ष 2020 में सीतापुर के जिला कारागार में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके परिवार के लोग बंद थे। आजम खान के परिवार की सुरक्षा को लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के शार्प शूटर खान मुबारक को हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया था। तभी से ख़ान मुबारक हरदोई जिला कारागार में बंद था।
क्या बोले चिकित्सक
ज़िला अस्पताल के चिकित्सक पंकज मिश्रा ने बताया की उक्त मरीज़ जिसकी मौत हुई है उसका नाम ख़ान मुबारक है। इसका यहाँ गंभीर निमोनिया होने पर उपचार किया जा रहा था। कई चिकित्सकों व फ़िजिशियनों द्वारा ख़ान मुबारक का इलाज किया गया। दोपहर को हालात बिगड़ने पर ऑक्सीजन दी गई लेकिन हालात ज़्यादा बिगड़ गए और शाम 4 बजे ख़ान मुबारक की मौत हो गई है।
2017 में एसटीएफ़ ने किया था गिरफ़्तार
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के शार्प शूटर खान मुबारक हो यूपी की एसटीएफ ने जुलाई 2017 को लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया था ।गिरफ्तारी के समय एसटीएफ को खान मुबारक के पास से आधुनिक हथियार भी मिले थे। खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गैंग का एक मुख्य हिस्सा था। खान मुबारक उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई तक इस गैंग की गतिविधियों को चलाता था। खान मुबारक के ऊपर हत्या, अपहरण जैसे दर्जनों संगीन अपराधों में मुकदमे अलग-अलग प्रदेशों के जनपदों में दर्ज हैं।
जब पहली बार अपराध की दुनिया में आया
मालूम हो कि मुबारक खान बड़े प्रदेश के गैंगस्टरों में से एक था। खान मुबारक इलाहाबाद विवि में अपनी पढ़ाई के दौरान ही अपराध दुनिया में आया। दरअसल, मुबारक खान को एंपायर ने रनआउट दे दिया था तो उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद डकैती, लूट और हत्या करते हुए अपराध की दुनिया में पूरी तरह पैर जमा लिया। उत्तर प्रदेश के कई थानों में मुबारक खान पर 44 मुकदमे हत्या, लूट और गैंगस्टर आदि के मामले दर्ज थे।
जब छोटा राजन से जुड़ा खान मुबारक
खान मुबारक 2006 में डॉन छोटा राजन के साथ आया था। खान का नाम तब सामने आया जब काला घोड़ा हत्याकांड में राजन के गिरोह के साथ पुलिस वैन में हमलाकर वैन सवारों को गोलियों से भून दिया था। साल 2007 में एक पैसों से भरी एटीएम वैन को लूटने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसमें कालाघोड़ा हत्याकांड का खुलासा कर दिया था।
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का खास शूटर खान मुबारक उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का रहने वाला था। खान मुबारक द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की गई थी, जिसके बाद अपने भाई के साथ मुंबई चला गया। खान मुबारक का बड़ा भाई जफर सुपारी भी छोटा राजन गैंग के लिए कार्य करता था। उसने खान मुबारक हो छोटा राजन से मिलाया था, जिसके बाद खान मुबारक भी छोटा राजन गैंग के संगीन अपराध करने लगा।