Ghaziabad News: पुलिस वालों ने पार्क में बैठे कपल से की अश्लील हरकत, सेक्स का बनाया दबाव, छोड़ने के लिए मांगी रकम

Ghaziabad News: युवती ने बताया कि पुलिसकर्मी राकेश ने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया। मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। पुलिसवालों के साथ जो तीसरा लड़का था, उसने हमसे साढ़े 5 लाख रुपए मांगे।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-10-01 12:02 IST

गाजियाबाद पुलिस (सोशल मीडिया)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के साईं उपवन में मंगेतर के साथ घूमने आई युवती ने पुलिसकर्मियों पर अश्लील हरकत करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि तीन पुलिसकर्मियों ने उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए छेड़खानी की। डर के कारण कपल ने माफी मांगी तो पुलिस वालों ने छोड़ने के नाम साढ़े पांच लाख रूपए मांगे। बाद में उससे 10 हजार रूपयों की मांग की गई। आखिरकार पुलिस कर्मियों नें करीब तीन घंटे परेशान करने के बाद एक हजार रूपए पेटीएम ट्रांसफर कराने के बाद छोड़ा।

तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

महिला ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कपल की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने जांच करवाई तो जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबिक होमगार्ड को बर्खास्त करने की रिपोर्ट बनाकर होमगार्ड कमांडेंट को भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना की रहने वाली है। उसने बताया कि 16 सितंबर को वह अपने मंगेतर के साथ गाजियाबाद के साईं उपवन पार्क में घूमने गई थी। दोपहर करीब 12 बजे थे, तभी पीआरवी की बाइक से 3 लोग वहां आए। इसमें दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहने थे, जबकि तीसरा सादे कपड़ों में था। युवती ने बताया कि पुलिसवाले आते ही हमें डराने धमकाने लगे। फिर अचानक एक पुलिसकर्मी ने मंगेतर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद राकेश नामक पुलिसकर्मी 10 हजार रुपयों की मांग करने लगा।

युवती ने बताया कि पुलिसकर्मी राकेश ने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया। मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। पुलिसवालों के साथ जो तीसरा लड़का था, उसने हमसे साढ़े 5 लाख रुपए मांगे। हम लोगों ने डर के मारे माफी मांगी, लेकिन पुलिसकर्मी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। पीड़िता ने कहा इस मामले की शिकायत हमने गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों से की। इसके बाद 22 सितंबर की रात 11 बजे पुलिसकर्मी राकेश और दिगंबर मेरे घर पर आए। उन्होंने 1 हजार रुपए वापस किए और शिकायत करने पर धमकाया। 

 

Tags:    

Similar News