Ghaziabad News: गर्भवती महिला व परिजनों से अभद्रता करने वाली डॉक्टर व स्टाफ पर होगी कार्रवाई

Ghaziabad News: डॉक्टर और स्टाफ ने एक गर्भवती महिला व उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उपचार करने से इनकार कर दिया था। पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य विभाग में जाकर शिकायत की।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-01-30 17:50 IST

प्रतीकात्मक इमेज  source: social media 

Ghaziabad News: गर्भवती महिला व उसके परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के मामले में चिकित्सक व स्टाफ पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। सम्बंधित घटना की जाँच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महाप्रबंधक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डॉक्टर और स्टाफ ने एक गर्भवती महिला व उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उपचार करने से इनकार कर दिया था। पीड़ित परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मिशन निदेशक स्वास्थ्य से शिकायत की थी।

यह था पूरा मामला 

विजयनगर के भूड़ भारत नगर निवासी इरफाना खातून अपनी  बहू फातिमा को गर्भावस्था के दौरान तबीयत बिगड़ने पर जिला महिला अस्पताल ले कर गई थीं। आरोप था कि अस्पताल में पर्ची काउंटर पर तैनात स्टाफ सागर ने पर्ची बनाने के दौरान उनसे अभद्रता की। किसी तरह पर्ची बनने के बाद ओपीडी में महिला चिकित्सक डॉ. मनीषा को दिखाने पहुंचे तो उन्होंने भी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और अल्पसंख्यक होने के चलते उन्हें भला बुरा भी कहा और दोबारा निजी अस्पताल में उपचार कराने की हिदायत दी। 

इस पर इरफाना ने अपने पति और बेटे को अस्पताल बुला लिया। सागर ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं उनके बेटे ने मौजूदा स्टाफ सागर को बताया कि वह अधिवक्ता है, तब उसने अपनी पहचान शासन-प्रशासन के बड़े अधिकारियों से होने की बात कहते हुए बेटे को भी गालियां दीं। इस पर पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य विभाग में जाकर शिकायत की।

कार्यवाही के निर्देश हुए जारी 

शिकायत पर मिशन महाप्रबंधक और शिकायत प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका मिश्रा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की ओर से उनके सामने  प्रस्तुत होकर शपथ पत्र भी दिया गया है। जिसके बाद महाप्रबंधक की ओर सीएमओ को निर्देश जारी करते हुए जांच में लगे सभी आरोप सही पाए गए है, ऐसे में डॉ. मनीषा और सागर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने महाप्रबंधक के पत्र को महिला अस्पताल की सीएमएस को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News