Ghaziabad New: पार्किंग में तय शुल्क से अधिक की वसूली तो होगी कार्यवाही-नगर आयुक्त

Ghaziabad New: पार्किंग स्थलों पर निगरानी बनाए रखने और रेट लिस्ट के अनुसार पार्किंग शुल्क वसूला जाए इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया हैl

Report :  Neeraj Pal
Update: 2024-02-17 13:08 GMT

 नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक source: Newstarck 

Ghaziabad New: गाजियाबाद नगर निगम सीमा के अंतर्गत शहर में चल रही पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैl सिर्फ यही नहीं बल्कि पार्किंग स्थलों पर निगरानी बनाए रखने के लिए भी कहा गया हैl सभी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट लगी हुई हैl उसी के अनुसार पार्किंग शुल्क वसूला जाए इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया हैl

वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग शुल्क

शहर में साइकिल के लिए ₹5, मोटरसाइकिल या दो पहिया वाहन के लिए ₹10 तथा कार या चार पहिया वाहन के लिए ₹20 पार्किंग शुल्क निर्धारित हैl जिसके लिए प्रत्येक पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट भी लगी हुई हैl इसी क्रम में शुल्क वसूला जा रहा हैl यदि किसी प्रकार की अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से पार्किंग का ठेका निरस्त किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगेl प्रभारी पार्किंग द्वारा बताया गया लगातार पार्किंग स्थलों की मॉनीटरिंग भी की जा रही हैl नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार यदि किसी पार्किंग स्थल से शिकायत प्राप्त होती है तो उसको नोटिस भी जारी किए जायेंगेl आपूलेंट मॉल दुर्गांशी एंटरप्राइजेज को अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई हैl

शहर में नगर निगम की कई पार्किंग संचालित

आवागमन बाधित न हो इसके लिए शहर में कई स्थानों पर गाजियाबाद नगर निगम की पार्किंग संचालित हैंl जिससे शहरवासियों को भी लाभ प्राप्त हो रहा हैl सभी पार्किंग स्थल सुचारू रूप से चल रहे हैंl गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैंl नगर आयुक्त महोदय द्वारा पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और व्यवस्थित करने पर योजना बनाई जा रही हैl जिसके क्रम में शहर के आवागमन को और अधिक सरल करने का प्रयास चल रहा हैl

Tags:    

Similar News