Ghaziabad News: CM सुरक्षा में लगे हेड कांस्टेबल को कार चालक ने दी जान से मारने की धमकी
Ghaziabad News: मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी डयूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को कार सवार ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।;
Ghaziabad News: गाजियाबाद में मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा में तैनात सिपाही के साथ गाली गलौज और धमकी देने का मामला सामने आया है। सिपाही की शिकायत पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने के कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी डयूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को कार सवार ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा आरोपी वाहन चालक के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम पुलिस-प्रशासन के पास आया था। पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी सीएम सुरक्षा में रूट पर लगाई गई। ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल छोटे लाल की ड्यूटी भी पुलिस लाइन से मोहननगर स्थित लोनी रोड बैरियर पर लगाई गई थी।
हेड कांस्टेबल छोटे लाल का कहना है कि वीवीआईपी की सुरक्षा के चलते उपरोक्त स्थान पर ऑटो समेत किसी भी वाहन व व्यक्ति को रुकने की मनाही थी, लेकिन ऑटो चालक सवारी के लिए रुक गया, जिसे उन्होंने आगे जाने के लिए कहा। तभी एक कार सवार व्यक्ति वहां पहुंचा और उनके साथ अभद्रता करने लगा। आरोपी कार सवार ने उन्हें यहां तक बोल दिया कि ऑटो वाले को क्यों भगा रहा है, अब मैं खड़ा हूं मुझे भगा कर दिखाना, कैसे भगाता है, तेरा यहीं भूत बनाता हूं और गालियां देने लगा। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपी की कार के नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है।