Ghaziabad News: अधिवक्ता की पत्नी के गले से ई-रिक्शा में डेढ़ लाख रुपए की चेन चोरी

Ghaziabad News: रास्ते में सेंट थामस स्कूल के पास ई-रिक्शा चालक ने जानकार बताकर दो महिलाओं व 14 साल की एक किशोरी को बैठा लिया। बुकिंग होने के चलते उनकी पत्नी ने विरोध तो हो चालक ने कुछ दूर आगे तक छोडने की बात कही।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-05-30 10:32 IST

Ghaziabad News (Pic: Newstrack)

Ghaziabad News: वैशाली सेक्टर-छह में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की पत्नी के गले से ई-रिक्शा में जाते समय रास्ते में सवार हुई दो महिलाओं ने डेढ लाख रुपए कीमत की चेन व लोकेट चोरी कर लिया। वह पांच साल के बेटे को उपचार कराने के बाद ई- रिक्शा से घर ले जा रही थी। पीड़ित ने ई-रिक्शा चालक पर आरोपी महिलाओं से मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

बेटे की थैरेपी कराने जा रही थी महिला

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर छह में पत्नी अल्का तिवारी (पीएचडी होल्डर ग्रहणी) व पांच साल के बेटे के साथ रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव पाठक ने बताया कि उनकी पत्नी के साथ यह घटना हुई है। उन्होंने बताया कि एटीएस सोसाइटी के पास उनके बेटे की थैरेपी होती है। हर रोज वह या उनका चालक बेटे व पत्नी को लेने जाते है। वह किसी काम के चलते और चालक बीमार होने के चलते नहीं जा पाए। इस दौरान उनकी पत्नी ई-रिक्शा बुक करके बेटे के साथ शाम के समय लगभग पांच बजे घर जा रही थी। रास्ते में सेंट थामस स्कूल के पास ई-रिक्शा चालक ने जानकार बताकर दो महिलाओं व 14 साल की एक किशोरी को बैठा लिया। बुकिंग होने के चलते उनकी पत्नी ने विरोध तो हो चालक ने कुछ दूर आगे तक छोडने की बात कही।

घर जल्दी पहुंचने के चलते उनकी पत्नी ने ज्यादा विरोध नहीं किया और फिर घर जाकर जब उनका ध्यान गले की तरफ गया तो पता चला कि गले में पड़ा लगभग डेढ लाख रुपए कीमत की चेन व लोकेट गायब था। उन्होंने पति को घटना की सूचना दी और फिर देर रात संजीव पाठक ने पुलिस में शिकायत की। संजीव पाठक ने बताया कि वह पुलिस के साथ सारे दिन घटनास्थल वाले रास्ते पर भी गए और पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकडने की गुहार लगाई। संजीव पाठक ने बताया कि उनके पिता बनारस के जिला जज रह चुके हैं, जबकि उनके मौसा हाईकोर्ट इलाहाबाद में जज रह चुके हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News