Ghaziabad News: कांग्रेसी कर रहे स्ट्रांग रूम की पहरेदारी, सता रहा गड़बड़ी का डर
Ghaziabad News: गोविंदपुरम अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है। इनकी निगरानी अर्धसैनिक बल और पुलिस कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेसी नेता नरेंद्र भारद्वाज गोविंदपुरम और हापुड़ की मंडी में लगातार डटे हुए है।;
Ghaziabad News: लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कांग्रेसी भी अब खुद ही मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रहे हैं। कांग्रेसियों को डर है कि कहीं जिला प्रशासन भाजपा के इशारे पर कोई गड़बड़ी न कर दें। ऐसे में कांग्रेसी नेता स्ट्रांग रुम पर नजर रखे हुए है। इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के पिता एवं कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज खुद गोविंदपुरम अनाज मंडी और हापुड़ की मंडी में नजर रखे हुए हैं। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी और पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज खुद टीम के साथ स्ट्रांग रूम के सामने डटे हुए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा एवं भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग समेत 14 दिग्गज प्रत्याशियों का भाग्य इस वक्त ईवीएम में कैद है। कांग्रेसी शर्मा की जीत सुनिश्चित मान कर चल रहे हैं। प्रशासन कोई गड़बड़ी न कर दें, इसको लेकर भी खुद कांग्रेसी नेता नरेंद्र भारद्वाज अपनी निगरानी में नजर बनाए हुए है। कांग्रेसी नेता रात में ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। इनके साथ इंद्रपाल अमित यादव, लक्ष्मण सिंह, अंशुल सिंह, वासुदेव शर्मा स्ट्रांग रुम के बाहर डटे हुए है। गाजियाबाद लोकसभा सीट व पांच विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र गाजियाबाद साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी व गोविंदपुरम अनाज मंडी मतगणना होगी। जबकि धौलान आंशिक विधानसभा की नवी सब्जी मंडी हापुड़ बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी हुई है। 4 जून को मतगणना होगी।
गोविंदपुरम अनाज मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है। इनकी निगरानी अर्धसैनिक बल और पुलिस कर रही हैं। ऐसे में कांग्रेसी नेता नरेंद्र भारद्वाज गोविंदपुरम और हापुड़ की मंडी में लगातार डटे हुए है। हापुड़ नवीन सब्जी मंडी में मनोज भारद्वाज, संजय शर्मा, दीपक शर्मा अरविंद शर्मा आदि इनके साथ मौजूद रहे। कांग्रेसी नेता अपनी टीम का हौसला आफजाई भी कर रहे है। निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण तरीके से मतगणना के लिए भी प्रयत्नशील हैं।