Ghaziabad News: वाहनों पर लगे फास्टैग की करानी होगी केवाईसी, 31 से लागू होगा नया नियम

Ghaziabad News: 31 जनवरी से फास्टैग के नियमों में बड़ा बदलाव किया जाने के संकेत मिले हैं। एनएचएआई 31 जनवरी के बाद से एक फास्टैग अभियान की शुरुआत करने जा रहा है।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-01-27 14:03 IST

वाहनों पर लगे फास्टैग की करानी होगी केवाईसी (न्यूजट्रैक)

Ghaziabad News: 31 जनवरी से फास्टैग के नियमों में बड़ा बदलाव किया जाने के संकेत मिले हैं। एनएचएआई 31 जनवरी के बाद से एक फास्टैग अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। अभियान के तहत एनएचएआई उन सभी फास्टैग को खत्म कर देगा। जिनमें केवाईसी नहीं हुई है। यानी बिना केवाईसी के गाड़ी में लगे फास्टैग की मान्यता समाप्त हो जाएगी। 31 जनवरी तक सभी वाहन मालिक ये सुनिश्चित कर लें कि उनके फास्टैग में केवाईसी यानी नो योर कस्टमर पूर्ण हो चुका है।

एनएचएआई के डीजीएम मुदित गर्ग ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य फास्टैग में गड़बड़ी को दूर करना और टोल प्लाजा में वाहन चालकों को आसान आवाजाही की सुविधा प्रदान करना है। एनएचएआई को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा। क्योंकि उसे एक फास्टैग से कई वाहन संबद्ध होने या कई वाहनों पर एक ही फास्टैग होने की शिकायतें मिली थीं। हाइवे और एक्सप्रेस पर सुविधाएं बेहतर होने जा रहीं हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद ने बताया कि एक वाहन, एक फास्टैग की व्यवस्था लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम की क्षमता दक्षता और बेहतर होगी। एनएचएआई के अनुसार फास्टैग को केवाईसी से अपडेट करने का काम रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत किया जा रहा है।

दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर छिजारसी टोल प्लाजा पर आए दिन वाहनों की भारी भीड़ रहती है। फास्टैग स्कैनर की गति कम होने के कारण वाहनों का टोल देर से कटता है। जिससे वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं। ऐसी ही स्थिति दिल्ली-मेरठ टोल प्लाजा पर भी होती है। एक वाहन एक फास्टैग होने से टोल स्कैनर वाहन को जल्द स्कैन कर सकते हैं। जिससे जल्दी-जल्दी वाहन टोल प्लाजा से निकल सकते हैं।वाहन मालिकों को अपने वाहन पर केवल एक फास्टैग रखना होगा। इसके पहले जारी किए गए सभी फास्टैग संबंधित लोगों को बैंकों के जरिए खारिज कराने होंगे। जिनके पास वाहन पर कई फास्टैग हैं, उन्हें नवीनतम फास्टैग में केवाईसी पूरा करना है।

Tags:    

Similar News