Ghaziabad Road Accident: भयानक हादसे से कांप उठा यूपी, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण एक्सीडेंट, 6 की दर्दनाक मौत

Ghaziabad Road Accident: हादसे में एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update:2023-07-11 08:37 IST
Ghaziabad Road Accident (photo: social media )

Ghaziabad Road Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। इस भयानक हादसे में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के क्रासिंग थाना क्षेत्र में हुई। तेज रफ्तार में आ रही एक बस टीयूवी 300 कार में जा भिड़ी। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार छह में से 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार के अंदर मृतकों का शव बुरी तरह फंस गया था। जिसे निकालने के लिए गाड़ी के दरवाजे को काटना पड़ा।

इस दर्दनाक हादसे में एक आठ साल के बच्चे की जान किसी तरह बच गई। पुलिस ने आनन फानन में बच्चे को गाजियाबाद स्थित अस्पताल में भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की वजह बस की ओवर स्पीड थी, जिसके कारण ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांचों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आते ही शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

सोमवार को प्रतापगढ़ में हुई थी भीषण सड़क दुर्घटना

इससे पहले कल यानी सोमवार शाम को प्रतापगढ़ के लीलापुर में भीषण सड़क दुर्घटना घटी थी। एक टैंकर ने टैंपो को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई। टैंपो में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में 1 बच्ची, तीन महिलाएं और पांच पुरूष थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपया मुआवजा देने का ऐलान किया था।

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट-

Tags:    

Similar News