Ghaziabad News: दीवान ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी कार्यक्रम एवं रोबोटिक्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Ghaziabad News:विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सामाजिक कुरीतियों पर आधारित विभिन्न नृत्य भी प्रस्तुत किए तथा कुछ विद्यार्थियों ने योग प्रस्तुति के माध्यम से अद्भुत फिटनेस शक्ति का भी परिचय दिया।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-02-14 21:21 IST

Ghaziabad News (Pic:Newstrack)

Ghaziabad News: शहर के दीवान ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी और रोबोटिक्स प्रदर्शनी का भव्य उत्सव आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा 1-9 तक के विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स एवं कम्प्यूटर साइंस पर आधारित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने सराहा। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सामाजिक कुरीतियों पर आधारित विभिन्न नृत्य भी प्रस्तुत किए तथा कुछ विद्यार्थियों ने योग प्रस्तुति के माध्यम से अद्भुत फिटनेस शक्ति का भी परिचय दिया। विद्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न पुरस्कार प्राप्त किए।

स्कूल ने सत्र 2023-24 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और ओलंपियाड में चयनित अपने विभिन्न विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक विनोद चौधरी और प्राचार्य रजनी चौधरी द्वारा ज्ञानी देवी सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई। दीवान ग्लोबल पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ छावनी की प्रधानाचार्य रजनी चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का मकसद बच्चों का बौद्धिक विकास करना है।

50 स्कूलों में पढ़ने वाले 300 बच्चों ने भाग लिया

स्कूल में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । इस दौरान प्रतियोगिता में क्षेत्र के 50 स्कूलों में पढ़ने वाले 300 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता के बाद सभी को प्रमाण पत्र दिए गए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। दीवान ग्लोबल पब्लिक स्कूल बाबूगढ़ छावनी की प्रधानाचार्य रजनी चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का मकसद बच्चों का बौद्धिक विकास करना है। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या रजनी चौधरी द्वारा दिए गए धन्यवाद भाषण के साथ हुआ।

Tags:    

Similar News