Ghaziabad News: लालकृष्ण आडवाणी को ’भारत रत्न’ मिलने पर भाजपाइयों ने PM मोदी का जताया आभार

Ghaziabad News: भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर गाजियाबाद में भी खुशी की लहर है।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-02-04 12:52 IST

लालकृष्ण आडवाणी को ’भारत रत्न’ मिलने पीएम मोदी का जताया आभार (न्यूजट्रैक)

Ghaziabad News: भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर गाजियाबाद में भी खुशी की लहर है। भाजपा विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि भाजपा के शिखर पुरुष, समन्वय, समर्पण, सिद्धान्त एवं सदाचरण के प्रतीक व हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न’ दिए जाने का फैसला स्वागत योग्य है। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वश्रेष्ठ सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त गाजियाबाद वासियों की ओर से कोटि- कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बहुत खुशी हो रही है। हमारे मार्गदर्शक, वरिष्ठ नेता व पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न मिलना पार्टी के लिए भी गौरव की बात है। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आडवाणी जी को भारत रत्न देना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने ही राम मंदिर के लिए पूरे देश में लहर पैदा की।

उन्होंने कहा कि आडवाणी जी इसके सच्चे हकदार हैं। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि भारतीय राजनीति के शलाका-पुरुष, हिंदुत्व के चिंतना को शताब्दियों के लिए नियमित कर देने वाले लालकृष्ण आडवाणी को ’भारत रत्न’ से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूं। उन्होंने कहा कि वो इस पुरस्कार को पाने के सच्चे मायने में हकदार हैं। इसके लिए सादर प्रणाम सहित शुभकामनाएं भी देता हूं। उन्होंने कहा कि आडवाणी के योगदान को जीवंत बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं। अपनी रथयात्रा लेकर गुजरे थे तो सुना था।

Tags:    

Similar News