Ghaziabad News: गन पाइंट पर पौने तीन करोड़ लूटने वाले पति-पत्नी संग सात लोग गिरफ्तार
Ghaziabad News: डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल एवं एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह की टीम ने नंदग्राम थाना पुलिस के सहयोग से सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है।
Ghaziabad News: दिल्ली के एक्सपोर्टर कारोबारी को गाजियाबाद में बंधक बनाकर गन पाइंट पर पति पत्नी सहित सात लोगों ने पौने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी वसूल की थी। इसके बाद पीड़ित ने थाना नंदग्राम में इस घटना की शिकायत देकर मामला दर्ज कराया था। लूटी गई रकम को कार में रखकर वासू त्यागी सहारनपुर भाग गया था। गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित उसकी पत्नी, साला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से सवा दो करोड़ रुपये वारदात में प्रयोग की गई कार सहित वारदात में प्रयोग हथियार भी बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
सहारनपुर निवासी एक्सपोर्टर प्रशांत शर्मा को वासु त्यागी नामक आरोपी ने कॉल करके नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित ज्योति विलेज सोसायटी में बुलाया उसके बाद वासु त्यागी ने पत्नी शिल्पा त्यागी, साला निशांत त्यागी, कार्तिक, अर्पित व प्रदीप त्यागी आदि के साथ मिलकर एक्सपोर्टर प्रशांत शर्मा को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर उससे पौने तीन करोड रुपए की रंगदारी वसूली गई थी। एक्सपोर्टर से पौने तीन करोड़ रुपए लूटने के बाद वासु त्यागी गैंग लूटी गई रकम को एक लग्जरी कार में भरकर सहारनपुर चला गया। उसके बाद एक्सपोर्टर प्रशांत शर्मा ने उक्त वारदात की रिपोर्ट नंदग्राम थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस ने उक्त वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की थी। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल एवं एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह की टीम ने नंदग्राम थाना पुलिस के सहयोग से सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। वासु त्यागी सहित उसके 6 सहयोगियों को गिरफ्तार करके उसके उनके पास से एक्सपोर्टर से लूटी गई पौने तीन करोड़ रुपए की रकम में से सवा दो करोड़ रुपए हथियार वह वारदात में प्रयुक्त लक्जरी कार भी बरामद कर ली है।
दोनों में थी अच्छी जान पहचान
डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक एक्सपोर्टर प्रशांत शर्मा व वासु त्यागी सहारनपुर के रहने वाले हैं। इस वजह से इन दोनों के बीच अच्छा खासा परिचय था। वासु त्यागी को पता था कि प्रशांत शर्मा के पास काफी पैसा है। उसे यह भी पता था कि प्रशांत शर्मा का एक्सपोर्ट का व्यापार कई राज्यों में फैला हुआ है और उसके ऑफिस सहारनपुर और दिल्ली में भी स्थित हैं। प्रशांत त्यागी से मोटी रकम लूटने के लिए वासु त्यागी ने अपनी पत्नी शिल्पा त्यागी, विशाल, निशांत त्यागी के अलावा कई शातिर अपराधियों के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया। अपनी प्लानिंग को अमली जामा पहनाते हुए वासु त्यागी ने प्रशांत को कॉल करके 14 अक्टूबर की शाम को राजनगर एक्सटेंशन स्थित ज्योति विलेज सोसायटी बुला लिया। इसके बाद उसे बंधक बनाकर उससे पौने तीन करोड रुपए की रकम लूट ली थी।