Ghaziabad News: ATM कार्ड बदलकर महिला के बैंक खाते से निकाले 1.40 लाख
Ghaziabad News: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी क्षेत्र में स्थित एटीएम पर लोगों के लूटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस बार शातिरों ने एक महिला को निशाना बनाया।;
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)
Ghaziabad News: गाजियाबाद जनपद में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में साइबर क्राइम के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गाजियाबाद में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का नया मामला सामने आया है। इस दौरान एक महिला जब एटीएम से पैसे निकाल रही थी तभी एक युवक पैसे निकालने में मदद करने के बहाने धोखे से महिला का एटीएम बदल दिया और महिला के बैंक खाते से 1.40 रुपए निकाल लिए। जब तक महिला को कार्ड बदले जाने का पता चला तब तक बदमाश उनके बैंक खाते से पैसे निकल चुका था। अब इसकी शिकायत महिला ने साइबर क्राइम थाने में की है।
जांच में जुटी पुलिस
जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी क्षेत्र में स्थित एटीएम पर लोगों के लूटने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस बार शातिरों ने एक महिला को निशाना बनाया। महिला का डेबिट कार्ड बदल दिया गया और उसके खाते से 1.40 लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। देवेंद्रपुरी कॉलोनी सोनम त्यागी सोमवार शाम गोविंदपुरी में शॉपिग करने के लिए गई थी। वह केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए चली गई। काफी प्रयास के बाद भी जब रुपये नहीं निकले तो बैंक के अंदर से एक युवक आया और मदद करने को कहा। इसके बाद युवक ने महिला के 10 हजार रुपये निकाल दे दिए।
देर रात महिला के मोबाइल पर लगातार बैंक खाते से रुपये निकलने मैसेज आने लगे। महिला के खाते से 1.40 लाख रुपसे निकाल लिए गए। जब महिला ने अपना डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। पीड़िता ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि गोविंदपुरी क्षेत्र में एटीएम के बाहर डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय है। कई शिकायत इस बावत दर्ज हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।