Ghaziabad News: केंद्रीय मंत्री ने आस्था स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, राम दर्शन को निकले भक्त
Ghaziabad News:
Ghaziabad News: रामनगरी जाने के लिए गाजियाबाद से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाई जा रही है। पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वीके सिंह ने लोगों की मंगलमय यात्रा के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी।
गाजियाबाद के सांसद डॉ वीके सिंह ने गाजियाबाद से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गाजियाबाद स्टेशन पर लगभग 1500 लोग अयोध्या जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन चालक को चंदन का टीका लगाकर और ट्रेन की पूजा करने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनरल वीके सिंह ने बताया कि 27 तारीख को भी गाजियाबाद से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जो लोग आज अयोध्या नहीं जा पाए वह 27 फरवरी को अयोध्या धाम के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे बाद इसी ट्रेन से यात्री वापस आ सकते हैं।
गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गाजियाबाद जंक्शन से श्री रामनगरी अयोध्या धाम जाने के लिए श्रद्धालु ट्रेन में सवार हुए। अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को रात्रि 12:30 बजे हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि 500 वर्षों के अंधकार के बाद राम दर्शन के उजाले की ओर जाने वाली यह ट्रेन रामभक्तों का विशेष रथ समान है। इस यात्रा में जाने वाले यात्रियों के चेहरे पर प्रभु को देखने की बेचैनी और वर्षों की उम्मीद पूरी होने की झलक है। ट्रेन में बैठने वाले सभी यात्री गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने लोगों को हालचाल जाना और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।