Ghaziabad: "सरकार रक्षा बजट से अधिक किसानों पर कर रही खर्च" - बोले वीके सिंह

Ghaziabad News: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए जितना सोचती है उतना इस देश की किसी सरकार ने नहीं सोचा होगा।

Report :  Neeraj Pal
Update:2024-02-19 20:13 IST

Ghaziabad News (Pic:Newstrack)

Ghaziabad News: गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसान आंदोलन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन और एमएसपी के बारे में सरकार और किसान के बीच की बातों को बारीकी से रखा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज तुरंत नहीं हो सकती इस प्रक्रिया में समय लगता है और देखना चाहते हैं कि वह उन्हें कल ही मिल जाए तो ऐसा भी संभव नहीं है। 

22 फसलों पर एमएसपी पहले से ही है लागू 

गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के लिए जितना सोचती है उतना इस देश की किसी सरकार ने नहीं सोचा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसानों पर रक्षा बजट से भी अधिक खर्च किया जाता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसान आंदोलन राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से नहीं चल रहा है किसान आंदोलन पंजाब से चल रहा है और जिस तरह की मांगे हैं वह अलग हैं। हम सब को पता है कि 22 फसलों पर एमएसपी पहले से ही लागू है।

किसानों को रक्षा बजट से ज्यादा दिया जा रहा पैसा   

उन्होंने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी कर दें, उसके बारे में सोचना पड़ता है। कल ही कर दें यह कहना भी ठीक नहीं है। यह आंदोलन पंजाब से है। मीडिया के द्वारा उस आंदोलन की बहुत सारी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं। तस्वीरें उस आंदोलन की कुछ और ही बोल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसानों के प्रति जितनी उदासीन मोदी सरकार है इतनी देश में कोई सरकार नहीं रही। आज किसानों को खेती-बाड़ी के लिए सब्सिडी देने की बात हो या किसानों की सम्मान निधि हो अगर सबको मिला लिया जाए तो किसानों को रक्षा बजट से ज्यादा पैसा दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News