Ghaziabad: योगी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंदिर में लगाया झाड़ू-पोछा, भगवान राम को 'गुड़िया' बताने वाले को दिया जवाब
Ghaziabad News: मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले, 'वह भूल रहे हैं कि श्री राम भारत के कण-कण में बसे हैं। हमारे मन में बसे हैं। इसलिए अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। यह काल धर्म की जीत और अधर्मियों की नाश का काल है।';
Ghaziabad News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नजदीकी मंदिर की साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर देशवासियों से आह्वान किया। पीएम मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। बीजेपी के बड़े नेता हों या मंत्री इस अभियान के तहत मंदिरों की सफाई कार्य में जुटे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार (17 जनवरी) को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप (Narendra Kumar Kashyap) प्राचीन देवी मंदिर पहुंचे। मंदिर में साफ-सफाई की। झाड़ू लगाई और फिर पोंछा भी लगाया। इस दौरान मंत्री ने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री ने आह्वान के बाद हम मंदिरों को साफ-स्वच्छ रखने का प्रयास कर रहे हैं। अयोध्या में जल्द भव्य कार्यक्रम होने वाला है। मेरे मन को संतोष है कि, भगवान के चरणों में अर्पित होकर मैंने इस कार्य को किया।'
भगवान राम को 'गुड़िया' बताने वाले को दिया जवाब
कर्नाटक के मंत्री के. राजन्ना (Karnataka Govt. Minister K. Rajanna) ने भगवान राम को लेकर हल ही में विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा था कि, 'गुड़िया' लाकर रख दी। उन्हें भगवान बता दिया। इस बाबत जब यूपी सरकार के राज्य मंत्री नरेश कश्यप से मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, आज भी कुछ नास्तिक हैं। दरअसल, ये मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। इसीलिए ऐसे बयान देते हैं।
'विपक्षी पार्टियां आस्था पर कर रही प्रहार'
मंत्री ने आगे कहा, 'समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सभी भगवान राम का अपमान करने में लगे हैं। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विपक्ष पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा कि, 'विपक्षी पार्टी में कुछ लोग अपनी बयानबाजी से लोगों की आस्था पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। कांग्रेस इन्हीं बयानबाजी के चलते गर्त में चली गई और समाजवादी पार्टी का भी अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए।'
मंत्री नरेंद्र कश्यप- यह काल धर्म की जीत का है
योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने आगे कहा, 'मगर वह ये भूल रहे हैं कि श्री राम भारत के कण-कण में बसे हैं। हमारे मन में बसे हैं। इसलिए अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के साथ रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। यह काल धर्म की जीत और अधर्मियों की नाश का काल है।' संगठन की ओर से इस अभियान में प्रमुख रूप से महामंत्री सुशील गौतम, महिमा, राजेश, शिवम कुमार, विशाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।