Ghaziabad News: वैशाली मेट्रो स्टेशन के दूसरे तल से कूदा शख्स, मौत, पहचान में जुटी पुलिस
Ghaziabad News: सूचना पर पहुंची पुलिस नें व्यक्ति को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद में स्थित कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन से शुक्रवार को बड़ी घटना हो गई। दोपहर में स्टेशन के दूसरे मंजिले से एक अधेड़ जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है ने छलांग लगा दी। शख्स के कूदते ही पूरे स्टेशन में भगदड़ मच गई। जिन लोगों ने यह घटना अपनी आंखों से देखी स्तब्ध रह गए। इसके बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें व्यक्ति को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। इसके साथ में पुलिस व्यक्ति की सिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है।
गाड़ी में मृत मिला था नशा मुक्ति केन्द्र संचालक
बता दें कि बीते शनिवार को वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने रात करीब डेढ़ बजे सड़क के किनारे स्वीफ्ट कार में नशामुक्ति केन्द्र के संचालक प्रवीण चौधरी मृत अवस्था में मिले थे। इस मामले में भी फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए। लेकिन पुलिस को इस केस से संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली थी। गश्ती के दौरान थाना प्रभारी ने वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने खड़ी स्विफ्ट कार को चेक किया तो शीशा खुला था। लेकिन चालक की जवाब नहीं दिया तो, जांच की गई। इसके बाद पता चला यह शख्स इंदिरापुरम के आदित्य मेगा सिटी सोसायटी का रहने वाला प्रवीण चौधरी है। वह नशामुक्ति केन्द्र के साथ होटल भी चलाता है। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दी।