गाजीपुर: कोरोना टीकाकरण प्रथम दौर के तीसरे चरण में, पढ़ें पूरी खबर

डॉ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जीन स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण हो जा रहा है। उन्हे वेटिंग हाल में डाक्टरों व नर्स के निगरानी में आधे घंटे तक रोका जा रहा है।;

Update:2021-01-28 16:43 IST
गाजीपुर: कोरोना टीकाकरण प्रथम दौर के तीसरे चरण में, पढ़ें पूरी खबर (PC: social media)

गाजीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार पुरी तरह कमर कस चुके है। जिसके लिए पुरे देश के सभी राज्यों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।ताकि कोरोना महामारी जल्द से जल्द जड़ से समाप्त हो जाय। इसी के तहत गाजीपुर जनपद में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण के प्रथम दौर के तीसरे चरण में बाराचवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत सोलह जगहों पर टीकाकरण का कार्य हो रहा है।

ये भी पढ़ें:फिरोज़ाबाद: पंचायत चुनाव से पहले का हाल, नहीं कराया सही तो पड़ सकता है भारी

टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में

डॉ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जीन स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण हो जा रहा है। उन्हे वेटिंग हाल में डाक्टरो व नर्स के निगरानी में आधे घंटे तक रोका जा रहा है। वहीं भारत भुषण श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगने के बाद अगर कोई परेशानी होगी उसके लिए भी व्यवस्था की गई है।

Ghazipur-matter (PC: social media)

उन्होंने बताया कि अगर घर पर कोई दिक्कत आती है।उसके लिए टोल फ्री नम्बर व डाक्टर का नम्बर बताया गया है। ब्लाक प्रबंधक अधिकारी भारत भुषण श्रीवास्तव ने बताया की बाराचवर सामुदायिक केन्द्र पर 2.30 बजे तक 140 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर महिला जिला चिकित्सालय व पुरुष जिला चिकित्सालय के साथ एक प्राइवेट सिंह अस्पताल समेत पुरे गाजीपुर जनपद के 16 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आज टीकाकरण का कार्य शुरू है।

ये भी पढ़ें:हिंसा की जगह पर बीजेपी के समर्थक देखे गए: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

28, 29, 4 तारिख को होगा टीकाकरण

ब्लाक प्रबंधक अधिकारी भारत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जनवरी के बाद शुक्रवार 29 जनवरी व 4 फरवरी को टीकाकरण का काम होगा। इसके बाद शासन द्वारा जो गाईडलाईन जारी की जायेगी उस हिसाब से टीकाकरण का काम किया जायेगा।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार मिश्र

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News