विद्या के मंदिर में राजनीति : फिर लगी निष्पक्ष जांच की गुहार,सड़कों पर उतरी छात्राएं

देशभक्त इंटर कॉलेज की छात्राओं की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कॉलेज प्रबंधक सुरेश शर्मा, प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा और छात्र विंग के प्रधानाचार्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, छेड़छाड़ और अवैध वसूली की मांग के लिए धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के

Update: 2018-01-18 10:39 GMT
विद्या के मंदिर में राजनीति : फिर लगी निष्पक्ष जांच की गुहार,सड़कों पर उतरी छात्राएं

शामली: देशभक्त इंटर कॉलेज की छात्राओं की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कॉलेज प्रबंधक सुरेश शर्मा, प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा और छात्र विंग के प्रधानाचार्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, छेड़छाड़ और अवैध वसूली की मांग के लिए धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद स्कूल प्रशासन भी हरकत में आ गया और अपने बचाव के लिए छात्राओं की रैली निकाल नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंच कर निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई।

विद्या के मंदिर में राजनीति : फिर लगी निष्पक्ष जांच की गुहार,सड़कों पर उतरी छात्राएं

दरअसल जनपद शामली के देशभक्त इंटर कॉलेज की कुछ छात्राओ ने प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ अधिक फीस लेकर कम का रसीद देने व प्रबंधक पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने, प्रधानाचार्या पर जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने का आरोप लगया था। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने जिलाधिकारी व एसपी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के आदेश पर शामली कोतवाली पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक सुरेश शर्मा और प्रधानाचार्य ऋचा शर्मा सहित तीन आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, छेड़छाड़ और अवैध वसूली की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मुकदमा दर्ज होने पर स्कूल प्रशासन में हडकम्प मच गया। अपने बचाव में स्कूल प्रशासन गुरूवार को सैकड़ों छात्राओ के साथ रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए एस.पी आफिस पहुंच कर निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई। वहीं एसपी शामली ने निष्पक्ष जांच का आश्वसन दिया है।

विद्या के मंदिर में राजनीति : फिर लगी निष्पक्ष जांच की गुहार,सड़कों पर उतरी छात्राएं

क्या कहना है छात्र विंग प्रधानाचार्य का

छात्र विंग के प्रधानाचार्य ने बताया कि देशभक्त इंटर कालेज शामली में पिछले 40 वर्षो से गांव देहात के गरीब बच्चों की सेवा कर रहा है जो कि पब्लिक स्कूल में नही जा पाते है। जिस तरह के आरोप लगाये गये हैं वह निराधार है, मुझे इस बात का कष्ट है। वे विधार्थी ना समझ हैं उन्हे ऐसा नही करना चाहिए था। यह किसी राजनिति के तहत हुआ है।किसी प्रकार की कोई अवैध वसूली नही है और प्रबन्धन कमेटी को शुल्क निरधारण का अधिकार है। और हमारा पूरा प्रयास है। कि शासन की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाये। बच्चों को किसी के द्वारा गुमराह किया गया है। ये सभी आरोप झूठे है निराधार है।

विद्या के मंदिर में राजनीति : फिर लगी निष्पक्ष जांच की गुहार,सड़कों पर उतरी छात्राएं

क्या कहना है एस.पी.शामली का

एस.पी.शामली डा.अजयपाल शर्मा ने बताया कि कल कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की थी। उसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच की जा रही है।आज उसी संस्थान के बच्चे आये थे। उनका कहना है कि उनके अध्यापकों कें खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। यह जांच का विषय है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News