VIDEO: भैंस ने पहना नौलखा हार, कान में लटके सोने के झुमके, आगे बजी बीन

Update: 2016-03-11 14:06 GMT

Full View

कानपुर: आम बजट के दौरान लागू एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ पूरे देश में सर्राफा व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। ऐसा ही एक प्रदर्शन कानपुर में हुआ जहां सर्राफा व्यापारियों ने भैंस को जेवरों से लादकर अपना विरोध जाहिर किया। भैंस को नौलखा हार पहनाया तो कान में सोने के झुमके भी पहनाए गए।

क्या कहना है व्यापारियों का

-व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह भैंस के आगे बीन बजाना होता है, उसी तरह सरकार हम भी सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं।

-सर्राफा व्यापारी पुष्पेंद्र जायसवाल के मुताबिक, जब से बजट आया है व्यापारी एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे हैं, लेकिन यह बहरी सरकार सुनने का का नाम नही ले रही है, जबकि अरबो रूपए का नुकसान हो चुका है। लगन का सीजन चल रहा है लोगो को जेवरात नहीं मिल पा रहे हैं।

-जिस तरह से भैंस के आगे बीन बजाय जाता है लेकिन उस पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता है।उसी तरह इस सरकार पर भी हमारी मांगो और बंदी का कोई प्रभाव नही पड़ रहा है।

 

 

Tags:    

Similar News