गोरखपुर: शहरवासियों को 15 अगस्त से पहले नई ट्रेन की साैगत मिली है। रविवार को गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक्सप्रेस ट्रेन 11 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर कंपियरगंज, आनंद नगर, नौगढ़, बढ़नी, बलरामपुर और गोंडा होते हुए शाम 6ः45 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
उद्घाटन समारोह में सदर सांसद योगी आदित्यनाथ राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला और पूर्वोत्तर रेल के महाप्रबंधक राजीव मिश्र मौजूद रहे।
राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी पूर्वांचल का विकास चाहते हैं यह ट्रेन उसी का हिस्सा है। पीएम मोदी ने रेल नेटवर्क को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। रेलवे का विकास होगा तो देश का विकास होगा।