'हार' के बाद गोरखपुर सबसे स्मार्ट सिटी घोषित, यकीन नहीं आता तो ये पढें...

यूपी लोेकसभा उपचुनाव में दो सीटों खासकर गोरखपुर में हार को लेकर बीजेपी सदमे में हैं जबकि सोशल साइट पर अलग-अलग तरह के चुटीले बयान आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी हार का कारण अति आत्मविश्वास बता रहे हैं, तो विपक्ष अपनी एकता पर खु

Update:2018-03-16 12:12 IST

लखनऊ: यूपी लोेकसभा उपचुनाव में दो सीटों खासकर गोरखपुर में हार को लेकर बीजेपी सदमे में हैं जबकि सोशल साइट पर अलग-अलग तरह के चुटीले बयान आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी हार का कारण अति आत्मविश्वास बता रहे हैं, तो विपक्ष अपनी एकता पर खुश है। खासकर ट्विटर और सोशल नेट वर्किंग साइट फेसबुक पर।

सोशल साइट व्हाट्सएप्प पर आया एक मैसेज तो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि 2018 मार्च चुनाव के परिणाम के बाद यूनोस्को ने गोरखपुर को देश का पहला स्मार्ट सिटी घोषित किया है।

ट्विटर पर किसी ने लिखा कि गोरखपुर में अगस्त बच्चों के मरने का महीना होता है, जबकि बीजेपी तो मार्च में ही मर गई। एक और TWEET दिलचस्प है जिसमें कहा गया कि गोरखपुर में अभी भी आक्सीजन की कमी है इसीलिए भगवा की मौत हो गई है।

Similar News