Gorakhpur News: MMMUT में दीक्षांत समारोह 29 अगस्त को, टॉपर उदिशा को मिलेंगे छह गोल्ड मेडल

Gorakhpur News: समारोह की अध्यक्ष कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि इसरो के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक पद्मभूषण नम्बी नारायणन व अन्य अतिथि टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे।

Update: 2024-08-08 03:50 GMT

मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: गोरखपुर के उत्तर प्रदेश में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 9वें दीक्षांत समारोह की तारीख तय हो गई है। 29 अगस्त को होने वाले 9वें दीक्षांत समारोह को लेकर टॉपर्स की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। बीटेक में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा उदिशा सिंह और एमटेक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के नवीन कुमार ओवरऑल टॉपर बने हैं। उदिशा को कुल छह गोल्ड मेडल मिलेंगे।

पद्मभूषण नम्बी नारायणन देंगे गोल्ड मेडल

समारोह की अध्यक्ष कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि इसरो के प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक पद्मभूषण नम्बी नारायणन व अन्य अतिथि टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। अतिथियों द्वारा एमएमएमयूटी के दीक्षांत समारोह में करीब 1400 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। कुल 19 विभागों के 20 टॉपर्स के बीच 1 कुलाधिपति पदक, 19 कुलपति पदक और और 22 स्पांसर्स पदक वितरित किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ डीएस सिंह ने बताया कि प्रत्येक विभागों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया जाएगा। प्रथम तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की सूची भी तैयार की जा रही है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.जेपी सैनी का कहना है कि टॉपर्स की अनंतिम सूची जारी की जा रही है। इस बार भी छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी विभागों के प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भी प्रदान किया जाएगा

उदिशा को मिलेगा कुलाधिपति पदक

कुल 9.4 सीजीपीए के साथ बीटेक की ओवरऑल टॉपर उदिशा सिंह को विश्वविद्यालय का एकमात्र कुलाधिपति पदक मिलेगा। इसके अलावा कुलपति पदक और चार स्पांसर्स पदक भी मिलेंगे। यानी उदिशा को कुल छह पदक मिलेंगे। कुल 9.47 सीजीपीए के साथ एमटेक के ओवरऑल टॉपर नवीन कुमार को कुलपति पदक के साथ ही एक स्पांसर पदक मिलेगा। छात्रा के रूप में मैकेनिकल विभाग की टॉपर कृतिका दूबे को एक स्मृति पदक मिलेगा।

ये हैं विभागों के टॉपर

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स उदिशा सिंह, बीटेक सिविल पल्लवी सिंह, बीटेक सीएस अदिति श्रीवास्तव, बीटेक केमिकल श्रेया द्विवेदी, बीटेक इलेक्ट्रिकल रीतेश राठौर, बीटेक मैकेनिकल राज सिंह, बीटेक आईटी जयंत शुक्ल, एमटेक इलेक्ट्रिकल नवीन कुमार, एमटेक सिविल भानु प्रताप यादव, एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स निखिल प्रताप, एमटेक मैकेनिकल अभिषेक सिंह, एमटेक सीएस आर्यन सिंह, एमटेक आईटी अमृतेश गुप्ता, बीबीए प्रियंका यादव, एमबीए अनुराग वर्मा, एमसीए सुहानी, एमएससी मैथ आकाश सिंह, एमएससी केमिस्ट्री गीता श्रीवास्तव, एमएससी फिजिक्स यशवंत सिंह। 

Tags:    

Similar News