Gorakhpur News: महिला शिक्षक देख रही थी अश्लील वीडियो, तभी जालसाज ने किया फोन, हो गई 72 हजार ठगी

Gorakhpur News: गहा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक से 72 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने कहा कि आप मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हैं और पुलिस आ रही है। पुलिस के डर से शिक्षक ने पैसे भेज दिए।

Update:2024-11-03 08:48 IST

महिला शिक्षक के अश्लील वीडियो देखने के दौरान हुई 72 हजार ठगी (Pic- Social Media)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला शिक्षिका ठगी का शिकार हो गई। जालसाज ने उसे वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करके कहा कि कुछ मिनट पहले वह अश्लील वीडियो देख रही थी। साइबर टीम ने केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद महिला के होश उड़ गए। महिला जालसाज की मनचाही हरकतें करने लगी। देखते ही देखते जालसाज ने महिला से 72 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। महिला के साथ हुई ठगी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक से 72 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने कहा कि आप मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हैं और पुलिस आ रही है। पुलिस के डर से शिक्षक ने पैसे भेज दिए। घटना 26 अक्टूबर की है। जब शिक्षक को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले की डीपी में क्राइम ब्रांच गोरखपुर का लोगो लगा था। शिक्षक ने कॉल रिसीव किया तो दूसरी तरफ से एक शख्स ने कहा, मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। आप अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हैं, जो देश में प्रतिबंधित है। आपके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। यह सुनते ही शिक्षक डर गए और रोने लगे और ऑनलाइन पैसे भेज दिए।

पहले भी हो चुकी है ठगी

अगस्त में जेमिनिया गार्डन निवासी आशुतोष सिंह से दो करोड़ रुपये की ठगी हो गई। रुपये भेजने के बाद जालसाजी की जानकारी हुई और केस दर्ज कराया। सितंबर में एयरफोर्स कर्मचारी की पत्नी से 27.45 लाख रुपये की ठगी हुई। वह शेयर में दिलचस्पी रखती थीं और झांसे में आकर रकम गंवा दी। वहीं अक्तूबर में गोरखनाथ इलाके के मनीष झुनझुनवाला के साथ भी 84 लाख रुपये की ठगी हो गई। कई खातों में इन्होंने रुपये भेजे थे। हीरापुरी कॉलोनी में रहने वाले बृजेश कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वह गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सहायक आचार्य हैं। फेसबुक पर एक लिंग सात जुलाई को आया और फिर उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया। ग्रुप का नाम वीवीएल था। फिर शेयर बाजार ट्रेडिंग का ऑफर दिया गया। कुछ समय तक तो इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में फंस गया और कई बार में 9 लाख 67 हजार लगा दिए। रकम डूबने लगी तो 1.60 लाख ही निकाल पाए और बाकी डूब गई। मोहद्दीपुर में रहने वाली डॉ. सौम्या पत्नी डॉ. राहुल सिंह से भी 2.21 लाख की जालसाजी हुई है। गुगल डाटा टास्क ग्रुप के नाम पर जालसाजी हुई है। ग्रुप में टॉस्क पूरा करने पर रुपये का वादा किया गया था। अब रुपये गंवाने के बाद डॉक्टर ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News