Gorakhpur: गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर आपस में टकराई रोडवेज बसें, चालक समेत दो की मौत

Gorakhpur: प्रयागराज, सिविल लाइंस डिपो की बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर आ रही थी। बस लेकर चालक मरवड़िया कुंआ, जीतपुर के पास पहुंचा। तभी हाईवे पर पहले से खड़े गिट्टी लदे ट्राला में बस की टक्कर हो गई।

Update: 2024-08-28 07:58 GMT

गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर आपस में टकराई रोडवेज बसें (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार की देर रात अलग-अलग दो हादसों में रोडवेज बस चालक के साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। रोडवेज बस का चालक जौनपुर का रहने वाला है। जबकि हादसे में मारे गए दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो चुकी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुटी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार की रात करीब दो बजे प्रयागराज, सिविल लाइंस डिपो की बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर आ रही थी। बस लेकर चालक मरवड़िया कुंआ, जीतपुर के पास पहुंचा। तभी हाईवे पर पहले से खड़े गिट्टी लदे ट्राला में बस की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बस के परखचे उड़ गए। बस सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। उसके बदन का कुछ हिस्सा छिटक कर ट्राला की गिट्टी पर पहुंच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचनाद दी।मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में बाघागाड़ा के पास गिट्टी लदे डंपर, ट्रक और ट्राला के खड़े होने से दुर्घटनाएं होती है। पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है।

दूसरी बस दुघर्टना ग्रस्त बस से टकरा गई

उधर इस घटना के करीब एक घंटे बाद तीन बजे दूसरी बस की टक्कर हो गई। प्रयागराज से यात्रियों को लेकर आ रही बस आगे आगे चल रहे ट्राला में टकरा गई। दुर्घटना में इस बस के चालक जौनपुर, बदलापुर निवासी चालक राजेश (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पांच - छह यात्री घायल हो गए। पुलिस ने उनको भी जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद परिवहन निगम के एआरएम अशोक सिंह मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News