सख्त हुए योगी, राईट टाइम हुए डॉक्टर: अब Whats App पर देना होगा हाजिरी और दवाओं का सबूत

गवर्मेंट हॉस्पिटल में टाइम से डॉक्टर-कर्मचारी की मौजूदगी और दवा की उपलब्धता को लेकर शासन की सख्ती के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य ने भी सभी अपर निदेशक स्वास्थ्य से कहा है कि वह इन बातों का प्रमाण व्हाट्स ऐप (Whats App) पर फोटो भेज कर दें। निर्देश दिया है कि मंडल के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर्स की उपस्थिति, स्वच्छता और के लिए उपलब्ध दवा के संबंध में तीन फोटो व्हाट्स ऐप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ साथ यह भी साबित करें कि डॉक्टर , वर्कर, कर्मचारी हॉस्पिटल पर मौजूद हैं।;

Update:2017-04-13 15:50 IST

गोरखपुर: गवर्मेंट हॉस्पिटल में टाइम से डॉक्टर-कर्मचारी की मौजूदगी और दवा की उपलब्धता को लेकर शासन की सख्ती के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य ने भी सभी अपर निदेशक स्वास्थ्य से कहा है कि वह इन बातों का प्रमाण व्हाट्स ऐप (Whats App) पर फोटो भेज कर दें। निर्देश दिया है कि मंडल के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर्स की उपस्थिति, स्वच्छता और के लिए उपलब्ध दवा के संबंध में तीन फोटो व्हाट्स ऐप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ साथ यह भी साबित करें कि डॉक्टर , वर्कर, कर्मचारी हॉस्पिटल पर मौजूद हैं। ऐसी फोटो भेजें जो स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट के सामने संबंधित लोगों को खड़ा करने के बाद ली गई हों।

यह भी पढ़ें .... योगी के हॉस्पिटल से डॉक्टर लें सीख, गरीबों को मिलता है बेहतर इलाज, भरपेट भोजन, बिना किसी फीस

फोटो में हॉस्पिटल का नाम भी साफ दिख रहा हो। स्वच्छता की स्थिति देखने के लिए हॉस्पिटल के कमरों की अंदर की फोटो भेजें। दवाओं की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर अंकित दवाओं की लिस्ट ए फोटो भी भेजें।

यह भी पढ़ें .... KGMU: CM आदित्यनाथ ने पकड़ी डॉक्टरों की नब्ज, कहा- बंद हो कमीशनखोरी

बता दें, कि स्वास्थ्य केंद्रों पर लंबे समय से डॉक्टर्स और कर्मचारियों के समय से ना आने की शिकायत मिलती रही है। इलाज की उम्मीद लेकर हॉस्पिटल पहुंचने वाले मरीजों को निराशा हाथ लगती थी। अधिकारियों के निरीक्षण में डॉक्टर और कर्मचारी का गायब रहना आम बात थी। मरीज की तरफ से दवाएं ना मिलने की शिकायत मिलती रहती थी। नई सरकार ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समस्या दूर करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें .... सरकारी अस्पताल: दवा मांगने पर डॉक्टर ने की अभद्रता, विरोध करने पर महिला को मारे थप्पड़

इस मामले पर गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा की स्वास्थ महानिदेशक का निर्देश हमें मिला है। जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इस निर्देश पर काम चल रहा है। सभी को निर्देश दिया गया है कि सुबह 8 बजे तक डॉक्टर और कर्मचारियों को हॉस्पिटल में आना है और हॉस्पिटल के सामने फोटो खिंचवाना है। फोटो को व्हाट्स ऐप ग्रुप पर भेजना है। इस समय सभी डॉक्टर समय से आ रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बायोमेट्रिक मशीन भी लगा दी गई है।

Tags:    

Similar News